हेलमेट डे पर पुलिस ने काटे 480 दुपहिया वाहन चालकों के चालान
जबलपुर:पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर EVERY MONDAY IS HELMET DAY के तहत जबलपुर पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान पर बिना हैल्मेट 480 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 1 लाख 44 हजार रूपये का समन शुक्ल वसूलने की कार्यवाही की।
चालको पर ZERO TOLERANCE DAY के तहत् चालानी कार्यवाही
गौरतलब है की उपरोक्त अभियान अंतर्गत प्रत्येक सोमवार बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालको पर ZERO TOLERANCE DAY के तहत् विशेष रूप से सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य दिनों में भी उक्त कार्यवाही जारी रहेगी।उल्लेखनीय है कि जबलपुर पुलिस की नई पहल के तहत 1 जनवारी 2024 से दो मार्ग 1- थाना कैंट अंतर्गत सदर मेन रोड पैंटी नाका चौक से गणेश चौक तक, 2-थाना सिविल लाईन अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहबाद चौक तक को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन के रूप में चिन्हित करते हुये प्रति दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दोनों मार्गो पर विशेष चैकिग प्वाईट लगाये जाकर उक्त मार्ग पर बिना हैल्मेंट दुपहिया वाहनं एवं सीट बैल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, अर्थात उपरोक्त चिन्हित दोनों मार्गो पर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य हेै।वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगायें।