खितौला में मायके न भेजने की बात पूछने पर मायके वालों के साथ गाली गलौच मार दी चाकू  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : मायके न भेजने की बात पर जब महिला के परिजन महिला की ससुराल पहुँचे और ससुराल वालों से पूछा की हमारी लड़की को मायके क्यों नहीं भेज रहे हो इसी बात पर महिला के ससुराल वालों ने गालीगलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है मामला

मामला खितौला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  थाना खितौला में आज दिनंाक 1-4-25 को शाम मो.शाबिर मंसूरी उम्र 45 वषर् निवासी मक्कानगर थाना अधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह वैेल्डिंग का काम करता है उसके बड़े भाई शेख रज्जाक एवं परिवार के लोग गांव मंे रहते है, वह अपने गंाव खितौला पड़वार गया था । उसके भाई शेख रज्जाक की बेटी की शादी खितौला में अब्दुल रहमान के साथ हुयी है अब्दुल रहमान के परिवार के लोग उसके भाई शेख रज्जाक की छोटी बेटी राजिया की शादी राबिया के देवर गोलू के साथ करने के लिये कह रहे थे, उसके मझले भाई साहिद मंसूरी ने शादी करने से मना कर दिया था इसी बात पर उसकी भतीजी राविया केा राविया के ससुराल वाले मायके खितौला पड़वार नहीं भेज रहे थे, आज वह अपने भाई शेख रज्जाक, मोह. साहिद मंसूरी, मोह. साविद मंसूरी, मोह. सरवर मंसूरी एवं और परिवार के लोगो के साथ अब्दुल रहमान के घर खितौला बातचीत करने आया था कि राविया को मायके क्यों नहीं भेजते हो, हम सभी राविया के ससुराल पहुॅचे और राविया के ससुराल में बातचीत कर रहे थे दोपहर लगभग 12 बजे राविया के देवर गोलू मंसूरी, मोनू मंसूरी गाली गलौज करने लगे, उसके भाई साहिद मंसूरी ने गालियां देेने से मना किया तो गोलू मंसूरी उसके भाई साहिद मंसूरी को जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर गले, गाल, पेट हाथ में चोट पहुॅचा दी, मोनू ने पाईप से हमलाकर पैर में चोट पहुॅचा दी वह एवं भाई शेख रज्जाक बीच बचाव करने लगे तो उसे अब्दुल रहमान ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर आंख के ऊपर गाल में चोट पहुॅचा दी तथा अब्दुल रहमान, गोलू एवं मोनू तीनों जान से मारने की धमकी दिये। भाई मोह. साहिद उम्र 48 वषर् को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गये जहां से जबलपुर रेफर कर दिया। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 109, 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस  अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार् एवं एसडीओपी सिहोरा पारूल शमार् के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी खितौला अचर्ना सिंह जाट के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें