एनएसयूआई ने कुलगुरु का किया बहिष्कार,कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर/ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु द्वारा छात्रों की मांगों को अनदेखा करने और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का एक और मामला सामने आया है। आज एनएसयूआई प्रदेश सचिव अदनान अंसारी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि और मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। लेकिन छात्रों की समस्याओं को सुनने के बजाय प्रशासन ने पुलिस का सहारा लिया और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरन रोका गया। ज्ञात हो कि कार्यपरिषद की बैठक भी आज विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी।
कुलगुरु के इशारे पर पुलिस ने छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में बैठकस्थल पर प्रवेश करने से रोक दिया। छात्रों का कहना है कि यह कदम न केवल उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह कुलगुरु की तानाशाही सोच को भी दर्शाता है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
एनएसयूआई के अनुराग शुक्ला ने कहा, “कुलगुरु ने छात्रों की समस्याओं को सुनने के बजाय पुलिस बल का उपयोग किया, जो निंदनीय है। कुलगुरु ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें छात्रों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे व्यक्ति को विश्वविद्यालय में पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”
गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2024 को MPPSC की SET परीक्षा आयोजित होनी है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र भाग ले रहे हैं। इसके बावजूद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 दिसंबर 2024 से मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। साथ ही, परिणाम देर से घोषित होने और रिटोटलिंग प्रक्रिया में लगने वाले समय को भी पूरी तरह से अनदेखा किया गया है। छात्रों ने यह भी बताया कि दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को फॉर्म भरने और परीक्षा की तैयारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में यह ज्ञात हो कि कुलगुरु महोदय के निर्देश हैं कि बिना उनके अनुमोदन के परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, अतः एनएसयूआई कार्यकर्ता उन्हीं से मिलना चाहते थे।
छात्रों का यह भी कहना है कि कुलगुरु का रवैया उनके लिए अस्वीकार्य है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु से मुलाकात करने से इनकार कर दिया और यह घोषणा की कि भविष्य में भी वे कुलगुरु के साथ किसी भी प्रकार की वार्ता या बैठक का बहिष्कार करेंगे। एनएसयूआई ने कुलगुरु के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जब तक छात्रों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक कुलगुरु का हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा इसके पश्चात एनएसयूआई ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपाकर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को एवं मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, अनुराग शुक्ला, शफी खान, विश्विद्यालय इकाई अध्यक्ष हर्ष सिंह ठाकुर, राहुल पटेल , अनिकेत ठाकुर, राहुल विश्वकर्मा,क्रिश श्रीवास, यश ठाकुर , रजत रारा, स्वप्निल जैन, अंसुल कराटे , विशाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।