कुख्यात अपराधी बल्लन तिवारी ने अपने आप को न्यायालय में किया सरेंडर

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): लम्बे समय से फरार चल रहे क्षेत्र के कुख्यात अपराधी उमेश दत्त उर्फ़ बल्लन तिवारी पिता चंद्र दत्त तिवारी उम्र 43 वर्ष निवासी बंधी स्टेशन ने शनिवार को अपने आप को कटनी न्यायलय मैं सरेंडर कर दिया है।
जहां से न्यायलय ने जेल भेज दिया।गौरतलब है कि क्षेत्र का कुख्यात आरोपी उमेश दत्त उर्फ बललन तिवारी के विरुद्ध स्लीमनाबाद थाना मैं अपराध क्रमांक 184/16 धारा 34(2) 4142 एवम अपराध क्रमांक 516/23 धारा 13 जुआ एक्ट 9 बी,39,51 वन्य प्राणी अधिनियम 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध था।आरोपी को पकड़ने लगातार स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के द्वारा एसपी अभिजीत कुमार रंजन व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन मैं लगातार आरोपी के घर मैं दबिश दी जा रही थी।
साथ ही घर मैं नोटिस भी चस्पा किया जा रहा था।

ईडी ने भी कसा था शिंकजा_

आरोपी बललन तिवारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।वही आरोपी के द्वारा विभिन्न धाराओं से बचने बहुत जतन किए गए।लेकिन जब कही सफलता नही मिली तो आखिरी मैं आरोपी ने शनिवार को स्वयं कटनी जिला सत्र न्यायलय मैं सरेंडर कर दिया।जहां न्यायालय से जेल वारंट जारी होने के बाद जेल भेज दिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें