60 हजार से ज्यादा मतदाताओं को भेजे जायेंगे नोटिस 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के ऐसे 69 हजार 262 मतदाताओं को नोटिस भेजे जायेंगे, जिनके गणना प्रपत्र तो प्राप्त हुये हैं लेकिन वर्ष 2003 के एसआईआर की सूची से उनकी मेपिंग नहीं हो सकी है। इन मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं। इन मतदाताओं को 23 दिसम्बर से 22 जनवरी तक नोटिस जारी किये जायेंगे। नोटिस के जबाब में उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों में से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। नो मेपिंग की श्रेणी में शामिल मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र पाटन के 2 हजार 850, बरगी के 4 हजार 875, जबलपुर पूर्व के 14 हजार 414, जबलपुर उत्तर के 15 हजार 364, जबलपुर केंट के 16 हजार 157, जबलपुर पश्चिम के 6 हजार 144, पनागर के 8 हजार 204 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के 1 हजार 254 मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं को उनके घर जाकर नोटिस दिये जाएंगे। नोटिस पर ही इसका जबाब प्रस्तुत करने और सुनवाई की तारीख का उल्लेख होगा। नोटिस के मिले जबाब की सुनवाई नियत स्थानों पर की जायेगी। सुनवाई के लिये जबलपुर शहर में 28 स्थान नियत किये जा रहे हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित तहसील कार्यालय में इनकी सुनवाई होगी।

2 लाख 48 हजार 563 मतदाताओं के प्राप्त नहीं हुये गणना प्रपत्र

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदाताओं के घर-घर सत्‍यापन के दौरान जिन 2 लाख 48 हजार 563 मतदाओं के गणना प्रपत्र प्राप्‍त नहीं हुए हैं, उनमें विधानसभा क्षेत्र पाटन के 21 हजार 373, बरगी के 24 हजार 236, जबलपुर पूर्व के 49 हजार 215, जबलपुर उत्‍तर के 24 हजार 558, जबलपुर केंट के 37 हजार 450, जबलपुर पश्चिम के 43 हजार 631, पनागर के 30 हजार 108 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के 17 हजार 992 मतदाता शामिल हैं. एसडीआर श्रेणी के इन मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र पाटन के 6 हजार 282 मृत, 2 हजार 519 अनुपस्थित, 10 हजार 832 स्‍थानांतरित एवं 1 हजार 693 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बरगी के 6 हजार 200 मतदाता मृत, 4 हजार 833 अनुपस्थित, 11 हजार 139 स्‍थानांतरित एवं 2 हजार 052 दोहरी प्रविष्टि, जबलपुर पूर्व के 7 हजार 870 मृत, 22 हजार 443 अनुपस्थित, 16 हजार 524 स्‍थानांतरित एवं 2 हजार 152 दोहरी प्रविष्टि, जबलपुर उत्‍तर के 4 हजार 974 मृत, 6 हजार 952 अनुपस्थित, 11 हजार 504 स्‍थानांतरित एवं 1 हजार 072 दोहरी प्रविष्टि, जबलपुर केंट के 5 हजार 115 मृत, 11 हजार 398 अनुपस्थित, 19 हजार 532 स्‍थानांतरित एवं 1 हजार 040 दोहरी प्रविष्टि, जबलपुर पश्चिम के 6 हजार 615 मृत, 11 हजार 475 अनुपस्थित, 23 हजार 555 स्‍थानांतरित एवं 1 हजार 720 दोहरी प्रविष्टि, पनागर के 7 हजार 755 मृत, 4 हजार 393 अनुपस्थित, 15 हजार 093 स्‍थानांतरित एवं 2 हजार 653 दोहरी प्रविष्टि तथा सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 6 हजार 546 मृत, 2 हजार 665 अनुपस्थित, 7 हजार 258 स्‍थानांतरित एवं 1 हजार 485 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल है।

167 मतदान केंद्र बढ़े 

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी किया गया। जिले में संख्या बढ़कर अब 2 हजार 321 हो गई है। मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तिकरण के पूर्व जिले में मतदान केंद्रों की यह संख्या 2 हजार 154 थी।जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पाटन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 303 से बढ़कर अब 333 हो गई है। इसी प्रकार बरगी विधानसभा क्षेत्र में 286 से बढ़कर 304, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 235 बढ़कर 276, जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 241 से बढ़कर 248, जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र में 215 से बढ़कर 228,  जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 276 से बढ़कर 289, पनागर विधानसभा क्षेत्र में 316 से बढ़कर 345 तथा सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में 282 बढ़कर अब 298 मतदान केंद्र हो गये हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें