खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जबलपुर, किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए स्थापित किये गये खरीदी केन्द्रों की निगरानी करने कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिले में धान उपार्जन के लिए 84 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं और प्रत्येक केन्द्र पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है।कलेक्टर श्री सिंह ने नोडल अधिकारियों को खरीदी के दौरान प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित रहकर उपार्जन से संबंधित कठिनाईयों का निराकरण करने और किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि उपार्जन केन्द्र पर पंजीकृत कृषको से स्लॉट बुक किये जाने के बाद एफएक्यू गुणवत्ता की धान खरीदी जाये। उपार्जन केन्द्र पर धान की साफ-सफाई के लिए छन्ना, पंखा तथा कृषको के लिए छाया एवं शुद्ध पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो।नोडल अधिकारियों को उपार्जन नीति के निर्देशों के अनुरूप धान का उपार्जन सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी गई है। उन्हें देखना होगा कि उपार्जित किए गए धान की बोरियों पर उपार्जन केन्द्र का कोड क्रमांक एवं कृषक के कोड क्रमांक का टैग अवश्य लगा हो। नोडल अधिकारियों को समय-समय पर ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित धान की मात्रा एवं वेयरहाउस में भण्डारित धान की मात्रा का मिलान भी करना होगा तथा अंतर पाए जाने पर तत्काल जिला आपूर्ति नियंत्रक को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















