अंतिम संस्कार को रोके जाने का समाचार असत्य और निराधार,एसडीएम मानवेन्द्र सिंह

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह ने पाटन तहसील के ग्राम चपोद में अहिरवार समाज के एक व्यक्ति के दाह संस्कार को  गांव के ही कुछ लोगों द्वारा द्वेष भावना से रोके जाने सबंधी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को असत्य और निराधार बताया है।एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह के मुताबिक इस खबर को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने तुरंत मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये थे। एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, तहसीलदार और जनपद पंचायत के सीईओ के साथ मौके पर जाकर इस प्रकरण की जाँच की। जांच में ज्ञात हुआ कि 25 मार्च को ग्राम के शिवकुमार चौधरी की मृत्यु हो जाने पर शव को ग्राम के तालाब के पास स्थित भूमि खसरा नंबर 100 रकवा 0.20 हेक्टेयर पर दाह संस्कार के लिए लाया गया और उस नंबर पर प्रचलित रास्ते पर शव का दाह संस्कार करने का प्रयास था। क्योंकि इस खसरा पर उरद की फसल बोकर कब्जा किया गया था, कब्जेदार के आग्रह पर शव का दाह संस्कार उसी खसरा नंबर पर तालाब की मेढ़ से लगकर किया गया। कब्जेदार भी दाह संस्कार में शामिल रहा। इस तरह किसी वर्ग विशेष के द्वारा वैमनस्यता के कारण दाह संस्कार में बाधा डालने की खबर निराधार पाई गई एसडीएम पाटन के अनुसार ग्राम चपोद में श्मशान के लिए कोई भूमि चिन्हित नहीं है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा खसरा नंबर 100 की करीब 0.20 हेक्टेयर भूमि पर श्मशान बनाए जाने की मांग पूर्व से की जा रही है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने सहमति दी है। इस भूमि पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को श्मशान बनाने और तहसीलदार पाटन को भूमि की नवैयत परिवर्तन कराने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें