बहोरीबंद की वसुधा को हरितमय बनाने नवांकुर सखी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : हरियाली को बढ़ाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बहोरीबंद द्वारा नवांकुर संस्थाओं के सहयोग से विकासखंड के पांचों अलग-अलग सेक्टर में दो-दो हजार पौधों की रोपणी तैयार की गई है।साथ ही परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण में स्थानीय महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने के उद्देश्य से नवांकुर सखी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत परिषद द्वारा बहोरीबंद विकासखंड मे 500 महिलाओं को नवांकुर सखी के रूप में चयन किया गया है।

हरियाली यात्रा का हुआ आगाज

हरियाली अमावस्या के अवसर पर बहोरीबंद के पटना मढ़िया मे नवांकुर सखी -हरियाली यात्रा का शुभारंभ विधायक प्रणय पांडेय ने कहा!हरियालीकार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गईं ओर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने वसुधा को हरितमय बनाने जन अभियान परिषद के द्वारा अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है!
साथ ही इस अभियान मे महिलाओं की भागीदारी जो नवांकुर सखी के रूप मे की गईं वो कारगर होगी!हरियाली यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाते हुए उनके द्वारा पौधा रोपण व उसका संरक्षण किया जाना है।वहीं जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह ने कहा कि यात्रा के माध्यम से समस्त नवांकुर सखियों को संस्था द्वारा 11 पौधे देकर उसे सुरक्षित कर बड़ा करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाएगा। कलश यात्राओं का समापन 28 जुलाई को किया जाएगा। इस प्रकार प् विकासखंड में 5 हजार पौधों का वितरण कर इसे रोपित करने का लक्ष्य है।
इस आयोजन के अंतर्गत बहोरीबंद के प्रत्येक सेक्‍टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्‍यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि में परिवार महत्‍व के अवसरों पर रोपित किया जायेगा। ये पौधे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, नरेश यादव, हजारी लाल पटेल, बच्चू पटेल, धूप सिंह पटेल, हेमलता लोधी, सीमा लोधी, सुनीता श्रीवास, राममिलन पटेल सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधियों व नवांकुर सखियों की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें