राष्ट्रीय तेली वैश्य महासभा ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सतना ब्यूरो -राष्ट्रीय तेली वैश्य महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के शाहवाल सिंगरौली , प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू दमोह , ट्रस्ट के कानून सलाहकार अधिवक्ता पुरुषोत्तम गुप्ता भोपाल के मार्गदर्शन में सतना कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि ज्ञात हो कि 05 मई 2025 की रात्रि में दबंगों ने साजिश रचकर खुलेआम कांग्रेस और इसके बाद बसपा एवं साहू समाज के युवा नेता सतना महादेवा वार्ड निवासी 26 वर्षीय शुभम साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसी से आक्रोशित सकल साहू राठौर समाज ने प्रदेश स्तर पर शुभम साहू के निवास पर पहुंचकर शुभम साहू को विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल पिता महेश पप्पू साहू एवं परिवार को ढांढस बंधाया और संघर्ष के इस समय में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कही। इसके उपरांत विशाल आक्रोश रैली निकालकर गगन भेदी नारे लगाकर बड़ी संख्या में विरोध प्रकट कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सतना एसडीएम के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि 05 मई 2025 को महादेव वार्ड सतना पर हमारे साहू समाज के होनहार युवा शुभम साहू की दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी गई। यह कोई पहली घटना नहीं है। विगत वर्षों में बार-बार हमारे समाज के निर्दोष व्यक्तियो- युवाओं को सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया गया है। शुभम साहू एक उज्ज्वल भविष्य वाला और समाज के लिए समर्पित युवक था। उसकी इस तरह की हत्या ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है। एक के बाद एक हमारे समाज के सामाजिक जन की हत्याएं, झूठे मुकदमे उत्पीड़न और प्रशासन की निष्क्रियता ने हमारे धैर्य की सारी सीमाएँ समाप्त कर दी हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि साहू समाज अब चुप नहीं बैठेगा। यह केवल शुभम की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज पर किया गया हमला है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शुभम साहू की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उन पर हत्या, साजिश और सामाजिक विद्वेष के तहत मुकदमा चलाया जाए। इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए। पीडित परिवार को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए एवं आत्म रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस एवं एसआईटी का गठन किया जाये। साहू समाज के साथ हो रही घटनाओं की राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा समीक्षा कराई जाए। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को कठोर निर्देश दिए जाएं। समाज की प्रतिष्ठा एवं आत्मसम्मान की रक्षा हेतु राज्य सरकार स्पष्ट नीति घोषित करें। आरोपियों की शासकीय भूमि पर बनाये हुये सभी मकानों को तत्काल रूप से दस्तावेजों के अनुसार धवस्त किया जाये। मकानों के शासकीय भूमि पर बने होने का प्रमाण एवं खसरा दस्तावेज भी सौंपे गए है। घटना के मुख्य षयंत्रकारी लालन चतुर्वेदी पालन चतुर्वेदी दिनेश गौतम की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जावे। यदि शासन द्वारा इस जघन्य घटना पर शीघ्र एवं न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की जाती है. तो साहू समाज सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान मृतक शुभम के पिता महेश पप्पू साहू एवं परिवारजन के अलावा सकल साहू, राठौर, समाज की ओर से राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्र प्रांत अध्यक्ष हरिशंकर साहू दमोह, तेली साहू महा संगठन प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली महासभा अध्यक्ष, अखिल भारतीय वैश्य महासभा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली राठौर संगठन अध्यक्ष, कर्मा सेना भारत जिला अध्यक्ष, साहू समाज सतना, कोविंद पाल राठौर एडवोकेट अखिल भारतीय सेना महासभा, राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी लखन साहू पन्ना, काशीराम साहू जिला अध्यक्ष पन्ना जबलपुर अध्यक्ष विमलेश साहू आकाश साहू अमित साहू अरविंद साहू आलोक साहू संरक्षक लखन मोदी हटा, शुभम नायक, राकेश साहू घाट पिपरिया सरपंच दमोह, अशोक साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कोष्ठ रा.ते. सतना, गौरव साहू आरएसटीएम, सत्येन्द्र साहू राष्ट्रीय वेलफेयर भारतीय तैलिक साहू समाज महासभा, कार्यक्रम मंच संचालक गुलाब सिंह गोल्हानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि साहू तेंदूखेड़ा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे। ज्ञापन के दौरान एसडीएम एल आर जांगड़े ने सभी को आश्वासन दिया कि विधि अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर 8 दिवस के अंदर सभी मांगो को पूर्ण किया जाएगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।