व्यक्तित्व विकास का माध्यम है राष्ट्रीय सेवा योजना

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत तिहारी मैं सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसका  समापन मुख्य अतिथि सरपंच सुनील गुप्ता के आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक पुरुष स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सरिता पांडे ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया।कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते है।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता स्वास्थ्य एवं बालिका शिक्षा, कुपोषण, रक्तदान एच. आई. व्ही संक्रमण के विरुद्ध जागरुकता, फाइलेरिया रोग उन्मूलन आदि विषयों पर आयोजित रहा।गोद लिए ग्राम भेड़ा मैं स्वयंसेवकों के द्वारा घर-घर जाकर जनता को जागरुक किया गया एवं रैली निकालकर स्लोगनों के साथ लोगों में जागृति फैलाई गई एवं गाँव के पास स्थित सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई की गई। इसके अतिरिक्त नाटक एवं गायन के माध्यम से जल बचाओ, स्वच्छता ही जीवन है, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जैसे नीति वाक्यों के साथ जनजागृति के कार्य किए गए।कार्यक्रम मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई व स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र भेंट किये गए।इस दौरान डॉ अनिल शाक्य,डॉ प्रीत नेगी, डॉ प्रीति यादव,डॉ शैलेंद्र जाट, डॉ भारती यादव,डॉ बालेन्द्र सिंह, डॉ राजेश कुशवाहा, डॉ सपना द्विवेदी,अंजना पांडेय सहित स्वयं सेवकों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें