राष्ट्रीय पोषण माह अभियान मनाया जाये उत्साह पूर्वक ताकि जन आंदोलन बनकर उभरे

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मे मनाया जाता है!पोषण अभियान गर्भवती महिलाओ, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों ओर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास करता है!व्यक्तिगत ओर सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है!1 सितम्बर 2024 से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार द्वारा दी गई थीम्स आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी।उक्त बाते परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान को लेकर आयोजित बैठक मे पर्यवेक्षको से कही!परियोजना अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से आयोजित होने वाले इस अभियान में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर शासन के लिए तकनीकी उपाय, पर्यावरण संरक्षण थीम्स हैं। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसके अनुसार गतिविधियों को आयोजित किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, महिला पर्यवेक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अन्य सभी सहयोगी विभागों के समन्वय से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों का कैलेंडर के अनुसार आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को उत्साह पूर्वक मनाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि यह अभियान एक जन आंदोलन के रूप में उभरकर आए।
इस दौरान पर्यवेक्षक पुष्पा आरख, स्वाति दुबे, सुनीता बेन, आरती ठाकुर उपस्थित रही!

एक पेड़ माँ के नाम अभियान से हुआ आगाज –

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का आगाज शनिवार 31 अगस्त से हो गया जो 30 सितंबर तक चलेगा!ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद व पड़वार मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे पौधे रोपित कर राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का आगाज किया गया!इस दौरान सरपंच संगीता महोबिया, उर्मिला विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, पर्यवेक्षक पुष्पा आरख, सचिव मनोहर पटेल, रोजगार सहायक नीलेश तिवारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें