नर्मदा प्राकट्योत्सव :जबलपुर यातायात पुलिस ने जारी किया ट्राफिक प्लान



जबलपुर,नर्मदा प्राकट्योत्सव के अवसर पर 25 जनवरी को श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट और भेड़ाघाट में सुचारू दर्शन और सुरक्षा के लिए कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है और कुछ क्षेत्रों को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है।
ग्वारीघाट के लिए प्रमुख मार्ग और पार्किंग
यातायात प्लान के अनुसार ग्वारीघाट की ओर जाने वाली सभी मेट्रो बसें और भारी वाहन केवल रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे। किसी भी प्रकार के वाहन तिलहरी मोड़ से ग्वारीघाट की ओर नहीं जा सकेंगे। दोपहिया और चार पहिया वाहन रामपुर चौक से बिग बाजार और सुखसागर वैली होते हुए अवधपुरी मोड़ से बायें डायवर्ट होकर अवधपुरी कॉलोनी से आयुर्वेद कॉलेज परिसर (दशहरा मैदान) में गेट नंबर-एक से प्रवेश करेंगे तथा दशहरा मैदान में ही पार्क किए जाएंगे। मंडला रोड बिलहरी, तिलहरी की ओर से आने वाले सभी वाहन पेंटीनाका, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक होते हुए ग्वारीघाट जा सकेंगे।गौरीघाट से वापसी के लिए सभी प्रकार के वाहन दशहरा मैदान से आयुर्वेद कॉलेज मेन गेट से होते हुए गीताधाम, मरघटाई मोड, भिटौली कुण्ड, कालीधाम, छिवला ग्राम, तिलहरी ग्राम, जेडाक्स कॉलेज होते हुए तिलहरी क्रासिंग, बिलहरी, पेन्टीनाका पहुचेंगे। सभी प्रकार के सवारी आटो, ई-रिक्शा सवारियों को लेकर अवधपुरी मोड से बायें डायवर्ट होकर दशहरा मैदान में पार्क होंगे तथा पार्किंग के बाद आयुर्वेद संस्थान मेन गेट से होते हुए गीताधाम भटौली, तिलहरी, जेडाक्स कॉलेज होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे।
नो व्हीकल जोन
रामलला मंदिर से झंडा चौक, साकेतधाम, बर्मन मोहल्ला, जिलहरी मोड, आयुर्वेद संस्थान के सामने तथा गौरीघाट के आसपास वाली सभी गलियों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इन क्षेत्र के रहवासियों से आग्रह किया गया है कि आम जनता के हित में तथा स्वयं को असुविधा से बचाने के लिए अपने दो पहिया अथवा चार पहिया वाहनों को इन मार्गों पर न निकालें और वाहनों को सड़क पर न खड़ा करें।
भेड़ाघाट की यातायात व्यवस्था
मेट्रो बसों के अलावा सगड़ा बाईपास की ओर से भेड़ाघाट जाने वाले वाहन भेड़ाघाट की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी एवं लोडिंग वाहन चौकीताल बाईपास से भेड़ाघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। सगड़ा बाईपास की ओर से आने वाली मेट्रो बसों और ऑटो चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेड़ाघाट हाई स्कूल भड़पुरा तिराहा तक ही जा सकेंगे। इसी प्रकार भेड़ाघाट चौराहे की ओर से मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन एवं लोडिंग वाहन सरस्वतीघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। भेड़ाघाट चौराहे की ओर से सभी मेट्रो बसें एवं सवारी आटो भेड़ाघाट नगर परिषद मैदान तक ही जा सकेंगें।भेड़ाघाट चौराहे से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए भेड़ाघाट पुलिस लाइन, हरे कृष्ण आश्रम के सामने तथा हेलीपैड मैदान का उपयोग किया जाएगा। चौकीताल बाईपास तरफ से आने वाले वाहन लम्हेटा तिराहा पर भड़पुरा पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। भेड़ाघाट पुल के ऊपर किसी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जायेगा।
तिलवाराघाट की यातायात व्यवस्था
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर तिलवाराघाट के लिए की गई यातायात व्यवस्था के तहत शहर से तिलवाराघाट आने वाले सभी प्रकार के बड़े एवं मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक, मेडिकल, शास्त्री नगर से सगड़ा तिराहा तक जा सकेंगे, इसके बाद दाहिने टर्न होकर सगड़ा बाईपास होकर जायेंगे। सिवनी तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े एवं मध्यम वाहन तिलवारा पुल से शहर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सगड़ा बायपास से सगड़ा चौराहा, शास्त्री नगर, मेडिकल होकर जा सकेंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग तिलवारा नये पुल के नीचे तथा नव निर्मित तिलवारा थाने के सामने स्थित मैदान पर की जा सकेगी।
बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए सुविधा
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों से घाट तक निःशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की है। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं से सड़क पर वाहन खड़े न करने और सुव्यवस्थित यातायात के लिए पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध किया है।























































इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।



















