नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला,लोगों ने दौड़ा -दौड़ा कर पीटा 

इस ख़बर को शेयर करें

Deadly attack on Naib Tehsildar:

सरकारी कार्य से गए तहसीलदार को गांव के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है जहां पर एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा में नायब तहसीलदार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दौड़ा दौड़ाकर जमकर पीटा।

यह है मामला

बताया जा रहा है की मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे पटेहरा गांव में 7-8 लोगों ने नायब तहसीलदार जेपी पांडे को घेर लिया। उन पर लात-घूंसों से हमला किया गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। हमलावरों ने उन्हें पटक-पटक कर मारा और उनकी चेन भी छीन ली। खून से लथपथ पांडे किसी तरह रामपुर नैकिन थाने पहुंचे, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मारपीट में पटहेरा नायब तहसीलदार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि शासकीय अमला तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी को नोटिस देने के लिए पटेहरा गांव गया हुआ था, जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई. विवाद की सूचना पर नायब तहसीलदार जेपी पांडे स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. मारपीट से नायब तहसीलदार खून से लथपथ हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया.घायल अवस्था में नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें तत्काल रामपुर अस्पताल भेजा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने कहा, ” मामले की जांच की जा रही है, इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.”

 


इस ख़बर को शेयर करें