मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की नमाज,अमन ओर चैन के लिये मांगी दुआ

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है!यह त्योहार रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन ओर इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है!रमजान के समापन पर स्लीमनाबाद मे मुस्लिम समुदाय द्वारा सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया!मुस्लिम धर्माव लंबियों ने सुबह 9 बजे एक साथ नमाज अदा की ओर देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी!फिर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक दी!इस दौरान सभी मुस्लिम धर्मावलंबी नए वस्त्र पहने हुए थे!
सुरक्षा की दृष्टि से  एसडीओपी प्रभात शुक्ला,नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया  पुलिस बल के साथ मौजूद रहे!इस अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया और उन्हें सहायता प्रदान की गईं!इसके अलावा तहसील क्षेत्र के छपरा, बंधी स्टेशन ओर बंगला ग्राम मे भी प्रेम, शांति और समृद्धि की कामना के साथ हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनाया गया! मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बताया कि रमजान के अंत में पहली बार कुरान का अवतरण हुआ था! पैगंबर मोहम्मद के मक्का से मदीना प्रवास के बाद वहां ईद-उल-फितर का उत्सव प्रारंभ हुआ! ऐसा माना जाता है कि पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में विजय प्राप्त की थी, और इस जीत की खुशी में लोगों को मिठाई बांटी गई थी. इसी परंपरा के चलते इस दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है!इस खास दिन पर मीठे व्यंजन, जैसे सेंवई और मिठाइयां, घर में तैयार की गईं! मेहमानों का स्वागत मीठी सेंवई से किया गया ओर लोग आपस में गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दिए!इस दौरान मुन्ना खा, मोहम्मद सफी, शकील खान,जावेद खान,नब्बू भाईजान, कासिम मकरानी, अफजल खान, नदीम खान,शमीम शाह, सरवर खान सहित बड़ी संख्या मे मुस्लिम धर्माव लंबियों की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें