ईंट से हमला कर हत्या,17 वषिर्य विधि विवादित बालक गिरफ्तार




जबलपुर :,ईट से सिर पर हमला कर हत्या करने वाला 17 वषिर्य विधि विवादित बालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है,
यह है मामला
थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शमार् ने बताया कि दिनाॅक 5-7-25 को बडा पत्थर हनुमान डेरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को राजा खान उम्र 25 वषर् निवासी सोनी लीजा होटल शाहीनाला तिलवारा ने बताया कि आज रात 12-30 बजे सूपताल से अपनी ओमनी वेन से साथी अम्मू यादव, नीरज के साथ वापस घर जा रहा था जैसे ही बडा पत्थर के पास पहुंचा एवं दोस्त नीरज एवं अम्मू को उतारा तभी देखा कि हनुमान डेरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति पडा था जिसके सिर मे चोट थी, 108 एम्ब्यूलेंस को सूचना दी, सूचना पर पहुची एम्ब्यूलेंस द्वारा चैक करने पर अज्ञात व्यक्ति को मृत होना बताया। अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये जिस पर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त पत्नि द्वारा अपने पति उमा शंकर झारिया उम्र 55 वषर् निवासी क्रेशर बस्ती तिलवारा के रूप में की गयी। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच मे लिया गया। दौरान मगर् जांच साक्षियों के कथन लिये गये जिन्होने अपने कथनों मेें बताये कि एक पहचान के 17 वषिर्य लड़के ने दिनांक 4-7-25 की रात को फोन लगाकर बताया था कि हनुमान डेयरी के पास रोड़ पर एक व्यक्ति से विवाद होने पर सिर पर पत्थर मार दिया है जिससे उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है और जिस व्यक्ति को उसने मारा था बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम उमा शंकर झारिया था।पीएम रिपोटर् में सिर में चोट होने से मृत्यु होना लेख किया गया है। प्राप्त पी.एम. रिपोटर् एवं साक्षियोें के कथनों के अधार पर 17 वषिर्य विधि विवादित बालक द्वारा उमाशंकर के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या करना पाये जाने पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।17 वषिर्य विधि विदादित बालक को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनंाक 4-7-25 को एक व्यक्ति शराब के नशे में सूपाताल तरफ से पैदल आ रहा था जिससे उसने कहा कि घर छोड़ देता हॅू, इसी बात पर दोनों के बीच गाली गलौज होकर आपस में विवाद हो गया था, वह भी शराब पिये हुये था उसने उक्त व्यक्ति के सिर में ईंट से मारा उक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई है या नही सोचते हुये ईंट से दुबारा चेहरे में मार कर भाग गया था। 17 वषिर्य विधिविवादित बालक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। विवेचना में लिया गया।















































