फुटपाथ व्यापारियों को बेरोजगार कर रहा नगर निगम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कमला नेहरू वार्ड तथा विवेकानंद वार्ड के फुटपाथ पर 300 से अधिक सब्जी विक्रेता, ठेलेवाले व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे थे जिन्हें जबरदस्ती नगर निगम द्वारा गढ़ा स्थित कछपुरा हॉकर्स जोन में विस्थापन किया जा रहा उपरोक्त प्रक्रिय के चलते फुटपाथ व्यापारियों का व्यवसाय ठप्प हो रहा है उपरोक्त मुद्दे को लेकर कछपुरा व्यापारी संघ तथा बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता, ठेले वालों ने आयुक्त नगर निगम के नाम ज्ञापन सौंपा।मनीष शर्मा, राकेश चक्रवर्ती ने बताया कि विगत 9 वर्षो से अनेकों ज्ञापन नगर निगम में देकर कमला नेहरू वार्ड, विवेकानंद वार्ड तथा सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड हेतु व्यासायिक स्थल विकसित करने की मांग की जा रही है परंतु प्रशासन द्वारा अनसुना कर दिया गया, गौरतलब यह है कि कछपुरा हॉकर्स जोन में मात्र 300 स्थान ही आवंटित किए गए हैं जबकि गढ़ा तथा उपरोक्त वार्डों के मिलाकर 700 के लगभग फुटपाथ व्यवसाई है ऐसी स्थिति के चलते कई विक्रेताओं को स्थान नही मिल पाया फलस्वरूप उनके सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है।

ये है मांग

वहीं ज्ञापन के माध्यम से फुटपाथ व्यापारियों ने उपरोक्त वार्ड में स्थित सरकारी भूमि जिसपर रसूखदारों का कब्जा है उसे खाली कराकर व्यवसायिक स्थल विकसित करने की मांग की साथ ही तब तक उनको पुराने स्थान पर व्यापार करने की अनुमति देने आग्रह किया।ज्ञापन देते समय यह रहें उपस्थित उमेश साहू ,राकेश पटेल, आशीष पटेल, रश्मि बर्मन, एकता बर्मन, लक्ष्मी विश्वकर्मा, संदीप अहीरवार, मनोज साहू, आशीष साहू, आशा नवारी, साहिल शिवहरे, राकेश साहू, सुरेश पटेल, हर्षित पटेल, राहुल साहू, धीरज विश्वकर्मा, नितिन कहार, अभय पटेल आदि बड़ी संख्या में फुटपाथ व्यवसाई उपस्थित थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें