प्रथम महा मस्तिकाभिषेक मे उमडी आस्था,भारत देश पवित्र मंदिर है मुनि सुधा सागर जी

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद :भारत एक ऐसा देश है जहां पवित्र आत्माओं का जन्म बिहार समाधि और निर्माण हुआ है यहां उनकी तप त्याग साधना और आराधना भी हुई है पवित्र पुण्य भावनाओं के धर्म की अमृतधारा प्रवाहित हुई है यहां उनका अंस वंश जन्म मरण परिश्रम और खून का संबंध रहा है यह आर्यखंड है सभी आर्य पुत्र हैं इसलिए हम इस माटी की वंदना करते हुए कभी नहीं हिचकते वंदे मातरम वही व्यक्ति का सकता है जिनके पूर्वजों का जन्म मरण इस धरा पर हुआ है तुम आर्य पुत्र हो तुम्हारा व्यवहार चरित्र खान पान आर्य पुत्रों जैसा होना चाहिए तुम व्यसन नशा एवं अनर्गल क्रिया करो यह हमारी शोभा नहीं यहां पवित्र गंगा बहती है इसे गंदा मत करो ऋषियों मुनियों की भूमि पर पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण दुर्गति का आमंत्रण है यह देश मंदिर है जहां पूज्य और पूजक का संबंध है उक्ताशय के सारगर्भित उद्गार आचार्य विद्यासागर जी महामूनीराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज ने चमत्कारोदय तीर्थ क्षेत्र बहोरीबंद में धर्म सभा में व्यक्त किये ।

रविवार प्रात भगवान शांतिनाथ जी के गगन विहार के पश्चात आज अपार जन समुदाय की साक्षी में तीर्थ चक्रवर्ती मुनि पंगव सुधा सागर जी महाराज के परम सानिध्य में 1008 मंगल कलशो से जयघोश के साथ भगवान की शांतिधारा कर पुण्य के संचय की सहभागिता में सभी ने अपने आप को कृतार्थ कियाइस तीर्थ में विराजित भगवान की हजारों वर्ष पुरानी मनोज्ञ प्रतिमा जो बहुत लंबे समय से श्रद्धा और आस्था की पूजा का केंद्र रहा पुनः अपने आराध्य के प्रति अपनी भक्ति प्रगट कर निष्ठा ज्ञापित करते हुए क्षेत्र विकास मे तनमन धन से सहयोग किया महा आयोजन में अशोक जैन कोयला परिवार सुधा जैन चंद्रसेन जैन नंदलाल जैन अशोक जैन आभा डॉ पीके जैन सुरेन्द्र सिघई विजय जैन डब्बू उत्तम चंद जैन कोयला प्रमोद काका प्रमोद जैन चूना अनुराग जैन प्रेमचंद प्रेमी   विनय जैन मनोज जैन मनोज मोदी  प्रशांत जैन नीरज जैन नरेन्द्र सिंघई अजय अहिंसा भोलू जैन  पुष्पेन्द्र मोदी सहित जबलपुर कटनी सागर रीठी बड़गांव रैपुरा बाकल बचैया सिहोरा खितोला स्लीमनाबाद तेवरी आदि नगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो की उपस्थिति रही

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें