मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश का हुआ स्वागत, मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी ने किया सम्मान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/ मुस्लिम धर्मावलंबियों के गुरू शहज़ादा-ऐ-हामिदे मिल्लत, मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रज़ा क़ादरी साहब को मुफ़्ती-ए-आज़म मध्यप्रदेश नामज़द (नियुक्त) होने पर मुस्लिम लीगल एड.एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा फूल माला पहनकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि मुफ़्ती मुशाहिद रजा साहब मध्यप्रदेश के गौरव हैं और कौमी एकता के प्रतीक हैं उन्होंने हमेशा शहर के सौहार्द को कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है श्रेष्ठ सोच और सहज व्यक्तित्व के धनी होने के नाते उन्होंने हमेशा यह संदेश दिया कि आपसी सद्भाव और संवाद से ही मनुष्य प्रगति कर सकता है। वह हमेशा कहते हैं कि कि शहर को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर काम करना जरूरी है। मुफ्ती ए आजम ने सभी को अपनी दुआओं से नवाजा।

ये रहे उपस्थित 
वहीं इस दौरान अध्यक्ष एड.शबाब खान, रिजवान खान,फिरोज अंसारी, कादिर खान,शेख अजीम,रहीस खान,मासूम खान,सादिक कादरी,सलीम खान,एम.एच चौधरी,मो.निजामुद्दीन, मुईन खान,मुबारिक खान, आसिफ मंसूरी,जफर खान,मो.आदिल, शफी खान,मो.रहीस,शाहिद अली, इकबाल मंसूरी,मो.रजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे तदोपरांत देश में अमन-चैन, भाईचारा और जबलपुर संस्कारधानी की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई।


इस ख़बर को शेयर करें