एमएसएमई को मिली नई उड़ान,सेंट्रल बैंक ने बैतूल में दिया आसान लोन का भरोसा

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैतूल शाखा द्वारा कोठी बाजार में शुक्रवार को एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें व्यवसाय विस्तार से लेकर होटल–रिसोर्ट, स्वास्थ्य सेवाओं और उद्योगों के लिए उपलब्ध सभी वित्तीय उत्पादों की विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी गई। बैंक अधिकारियों ने सेंट बिजनेस लोन, जीएसटी पंजीकृत व्यवसायों के लिए सेंट जीएसटी लोन, होटल–रिसोर्ट हेतु सेंट होटल, तथा अस्पताल व स्वास्थ्य सेवाओं हेतु सेंट संजीवनी जैसे उत्पादों के लाभ समझाए। साथ ही पूर्व ग्राहकों के लिए घर वापसी अभियान और नए एमएसएमई ग्राहकों के लिए स्वागतम अभियान तथा सब्सिडी आधारित ऋण योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी व उद्यमी उपस्थित रहे। इस दौरान पात्र उद्यमियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में सौम्यदीप चटर्जी एलडीओ, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, बैतूल शाखा के शाखा प्रबंधक राजीव झा, आशुतोष सिंह एलडीएम बैतूल, जिला सहकारी बैंक की जीएम श्रीमती नीता निगम, सुमित साहू मैनेजर, सुश्री मंजूषा आठवले वरिष्ठ प्रबंधक, श्री आशुतोष भारती सहायक प्रबंधक सहित अनेक गणमान्य ग्राहक मौजूद रहे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें