कामतानाथ के दरबार में जूता पहने पहुँचे सांसद एवं सतना के जिला अध्यक्ष,मुख्यमंत्री पहुँचे नंगे पैर 

इस ख़बर को शेयर करें

ननकू यादव सतना:कामदगिरी परिक्रमा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बिना जूता चप्पल के परिक्रमा कर रहे हैं, तो वहीं सतना जिले के नेता जो अपने भगवान कामतानाथ से बड़े समझने वाले यहां के नेताओं के ठाठ निराले, सनातनी तो बोलते है पर भगवान के दरवाजे पर जूता उतारने में अपनी तौहीन समझते है जूता पहने हुए सतना संसद गणेश सिंह और जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडे और भाजपा के कार्यकता सनातनी बताने वाले की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

 


इस ख़बर को शेयर करें