सिहोरा की झांसी में सांसद ने किया 33 के.व्ही.विद्युत सब-स्टेशन का लोकापर्ण
जबलपुर /सिहोरा :मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सिहोरा संभाग के वितरण केन्द्र गोसलपुर में आरडीएस एस योजना अंतर्गत झांसी में नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण सांसद आशीष दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आशीष दुबे सांसद जबलपुर के मुख्य आतिथ्य,संतोष बरकड़े विधायक की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा झांसी विद्युत उपकेन्द्र के बनने से ग्राम झाँसी,सिलुआ और आसपास के 18 ग्रामों के साथ ही 795 पंप उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी साथ ही रमखिरिया विद्युत उपकेन्द्र का भार कम होने से रमखिरिया के आसपास के 16 ग्रामों एवं 870 पंप उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर श्रीमति रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री जनपद अध्यक्ष,श्रीमति मोनू पुष्पराज बघेल जिला पंचायत सदस्य, दिलीप पटेल जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमति भावना प्रिंस उपाध्याय सरपंच झांसी, अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रूपेश रतन सिंघई,एसडीओपी श्रीमति पारूल शर्मा,कार्यपालन अभियंता अमित कुमार विश्वकर्मा,तहसीलदार शशांक दुबे गोसलपुर थाना प्रभारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।