मोटरसाइकिल ने मोटरसाइकिल को पीछे से मारी टक्कर,दो युवकों की मौत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मोटरसाइकिल चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से मारी टक्कर मार दी घटना में दो युवकों की मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला

मामला कुंडम थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में दिनांक 20-2-25 की रात्रि राजेन्द्र यादव उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम भवखरी गढ़ रीवा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह वतर्मान में ग्राम सरसंवा परफेक्ट पोल्ट्री फामर् में रहता है तथा पोल्ट्री फामर् में प्राईवेट काम करता है उसका साला रामजीत यादव उम्र 31 वषर् भी मनेरी पोड़ी (परफेक्ट पोल्ट्री) फामर् में नौकरी करता था जो दिनंाक 19-2-25 को उससे मिलने ग्राम सरसंवा परफेक्ट पोल्ट्री फामर् आया था जो दिनंाक 20-2-25 को सुबह लगभग 8 बजे ग्राम सरसवां से अपने गांव पोंड़ी परफेक्ट पोल्ट्री फामर् अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 17 जेड के 4458 से तिवारी उइके उम्र 35 वषर् के साथ निकला था जो ग्राम टुरका चिथरा नाला के पास लगभग 9 बजे पहॅुचा, पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन आर 1425 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पीछै से टक्कर मार दिया जिससे उसका साला रामजीत यदव एवं ग्राम टुरका निवासी तिवारी उइके दोनों मोटर सायकल सहित गिर गये दोनों का सिर मे गम्भीर चोट आयी घटना के बारे मे उसे ग्राम टुरका के शंकर सिंह उइके ने फोन कर बताया तो वह ग्राम टुरका चिथरा नाला घाट के पास जाकर देखा दोनों लहुलुहान हालत मे पडे थे 108 एम्बुलेंस बुलवाकर दोनों को सीएचसी कुण्डम लेकर आये डाक्टर ने चैक कर दोनेां को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें