गोसलपुर में मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल ने पीछे में मारी टक्कर एक की मौत
जबलपुर :मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे युवकों की मोटरसाइकिल में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी घटना में एक युवक की मौत हो गई ।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
ये है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में दिनंाक 1-11-24 की रात्रि साजन कोल उम्र 22 वष्र्ा निवासी ग्राम धमकी ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 1-11-24 को अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड ई 6089 में अपने छोटे भाई सिद्धांत कोल केा पीछे बैठाकर बुढागर बजार जा रहा था दोपहर लगभग 12-30 बजे जैसे चण्डा प्लांट के पास धमकी पहुॅचा तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एल 4702 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे हम दोनेा मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गये उसके छौटे भाई सिद्धंात कोल के सिर हाथ पैर मे ंचोटें आई नाक से खून निकल रहा था मोटर सायकल चालक बुढागर तरफ भाग गया वह अपने भाई को उपचार हेतु सिहोरा शासकीय अस्पताल लेकर गया जहां डाक्टर ने चैक कर उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। रिपोटर् पर धारा 281, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।