सिहोरा में कार की टक्कर से मोटरसाईकिल चालक की मौत
जबलपुर:सिहोरा में बेलगाम कार की टक्कर से मोटरसाईकिल चालक की मौत हो गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहेारा में आज दिनंाक 3-2-25 को एन एच 30 रोड़ पर पंचवटी ढाबा के पास एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को ज्ञात हुआ कि एन एच 3 पंचवटी ढाबा के पास ग्राम बरगी के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एच 1497 से एक व्यक्ति कटनी की ओर जा रहा था पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीके 5954 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोटर साकयल के चालक केा टक्कर मार दिया जिससे मोटर सायकल चालक के दोनों पैर मुंह में गम्भीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी । पतासाजी करने पर मोटर सायकल चालक का नाम संजय कोरी उम्र 42 वषर् निवासी कटरा मोहल्ला अधारताल होना पाया गया।पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध धारा 281, 106 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।