सिहोरा में सड़क हादसा,ट्रक से टकराई बाइक,तीन की मौत
जबलपुर:रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन युवक एनएच 30 में ट्रक के पीछे जा घुसे। घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया।जहाँ पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
यह है मामला
मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के एनएच 30 मनसकरा पेट्रोल पंप के पास हाइवे के तिराहे का है जहां पर ट्रक क्रमांक TN 21 AH 4444 के चालक ने लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए अचानक से ट्रक में ब्रेक मार दी जिसके कारण पीछे से आ रही बाइक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार सत्यम (पिता संतोष पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी मुरवारी, थाना ढीमरखेड़ा) की मौत हो गई।जबकि उसके दोनों साथी, (शालू) सचिन (पिता कमलेश पटेल, उम्र 20 वर्ष, निवासी सनकुई, ढीमरखेड़ा) और सनी पटेल (पिता मनोज पटेल, उम्र 13 वर्ष, निवासी जयप्रकाश वार्ड, खितौला) घायल अवस्था में सुरूवाती इलाज के बाद जबलपुर रिफर कर दिया गया था लेकिन जबलपुर में दोनों की मौत हो गई।