मारपीट कर मोटरसाइकिल,मोबाइल और नगदी छीनने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार
जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत हाईवे पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 लुटरों को गिरफ्तार कर छीनी हुई मोटर सायकिल, नगदी 130 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी
वहीं गिरफ्तार आरोपी में 01. अमन पटेल पिता रवि पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती नाला के किनारे थाना तिलवारा
02. अरुण रजक पिता नारायण रजक उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गानगर परसवाडा थाना संजीवनी नगर
यह है मामला
मामला थाना बरगी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 3-8-25 को रामसिंह उर्फ भूरा पटैल उम्र 49 वर्ष निवासी पटैल मोहल्ला बरगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गट्टू ढाबा के पास एनएच 34 रोड़ में पान की दुकान चलाता है दिनांक 2-8-25 को रात लगभग 11-30 बजे अपनी पान की दुकान बंद करके अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम व्ही 7616 में पेट्रोल भरवाने के लिये एचपी पेट्रोल पम्प खमरिया जा रहा था रात लगभग 11-30 बजे 12 बजे के बीच गट्टू ढाबा और चूरिया मोड़ के पहने एनएच 34 रोड़ पर एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति बरगी तरफ से आकर उसके आगे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड सी 6218 लगाकर रोक कर उसके साथ गाली गलौज करते पैसों की मांग करने लगे, पैसे नही देने पर मोटर सायकल में बैठे तीनों व्यक्ति उतरे, एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और दूसरे व्यक्ति ने उसे लाठी से मारकर रोड़ पर गिरा दिया तीसरे व्यक्ति ने उसकी जेब में हाथ डालकर पेंट की जेब में रखे 5 हजार रूपये तथा दूसरी जेब में 130 रूपये कुल 5 हजार 130 रूपये तथा उसका रेडमी कम्पनी का 5 जी मोबाइल छीन लिये एवं उसकी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम व्ही 7616 छुड़ाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनों उसके साथ लूट कर जबलपुर तरफ भाग गये।वहीं थाना बरगी में दिनांक 03.08.25 को रामसिंह उर्फ भूरा पटेल उम्र 49 वर्ष निवासी पटैल मोहल्ला बरगी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 02.8.25 को वह अपने दुकान बंद कर पेट्रोल लेने के लिये निगरी पेट्रोल पंप पर जा रहा था एनएच 34 रोड़ पर एक मोटर सायकिल मे अज्ञात 04 लडके आये एवं उसके साथ बेसबाल के डंडे से मारपीट कर उसका मोबाईल रेडमी कम्पनी का , मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम व्ही 7616 एंव नगदी 5130 रूपये छीनकर जबलपुर की ओर भाग गये । रिपोर्ट पर थाना बरगी मे अपराध क्र 355/25 धारा 296,309 (4), 351(2), 3 (5) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।वही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरगी श्री जितेन्द्र पाटकर के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।दौरान विवेचना के सीसीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर गाडी नम्बर चिन्हित करते हुये मुखबिरों को लगाया गया।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वहीं दिनांक 04.05.25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटर सायकिलो पर चिन्हित हुलिये के 2 युवक धाधरा रोड पर घूम रहे है, सूचना पर तत्काल धाधरा रोड पर दबिश दी जहॉ मोटर साईकल क्र एमपी 20 एमवी 7616 एवं मोटर साईकल क्र एमपी 20 जेडसी 6218 लिये 2 युवक दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम अमन पटेल पिता रवि पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती नाला के किनारे थाना तिलवारा एवं अरुण रजक पिता नारायण रजक उम्र 19 वर्ष निवासी .दुर्गा नगर परसवाडा थाना संजीवनी नगर बताये मोटर सायकिलो के सम्बंध मे सघन पूछताछ करने पर अरूण ने एमपी 20 जेडसी 6218 मोटर सायकिलज स्वयं की होना तथा मोटर साईकल क्र एमपी 20 एमवी 7616 एवं 1 मोबाईल तथा नगदी रूपये को बरगी अतर्गत एनएच 34 रोड़ में दोनों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर छीनना बताते हुये छीनी हुई मोटर सायकिल अमन पटेल के पास होना तथा छीना हुआ मोबाईल एवं नगदी रूपये अन्य दो साथियो के पास होना बताये। दोनों आरोपियो से छीनी हुई मोटर साईकल क्र एमपी 20 एमवी 7616 एवं नगदी 130 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल क्र एमपी 20 जेडसी 6218 जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है।उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी अरूण रजक के विरूद्ध पूर्व से मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के 3 अपराध पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका – मारपीट कर मोटर सायकिल, मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने वाले 2 लुटेरों को पकडने में थाना प्रभारी बरगी श्री जितेन्द्र पाटकार, प्रभारी थाना तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा थाना बरगी के प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह, आरक्षक चंद्रशेखर हरदाहा, सुधीर सिंह, राजेश मेहरा एंव थाना तिलवारा के प्रधान आरक्षक जय कुमार चौहान, एंव महेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही