ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का धूमधाम से मना प्रकटयोत्सव

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमानाबाद : ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का प्रकटयोउत्सव सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मैं धूमधाम से मनाया गया।सर्वार्थ सिद्दि व रवि योग के शुभ मुहूर्त मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मनाया गया।विशेष आयोजन हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं हुआ। जहां दिनभर पूजा अर्चना का दौर चला।शुभ अवसर पर मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव मनाया गया।इस दौरान फूल,सफेद चंदन,अक्षत,पीले रंग की रोली, पीला गुलाब,धूप,दीप ,गंध आदि अर्पित किया गया।साथ ही सरस्वती वंदना के साथ ही सरस्वती कवच का पाठ किया गया।आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।वही स्लीमानाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, कोडिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर ,खिरहनी स्थित जगदीश धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों मैं भी विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

स्कूल_कालेजों मैं भी हुए कार्यक्रम_

मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मंदिरों के साथ स्कूल _कालेजों मैं मनाया गया।स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा_अर्चना कर आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, डॉ शैलेंद्र जाट, डॉ प्रीति यादव, डॉ प्रीत नेगी, डॉ रंजना वर्मा,अंजना पांडेय सहित महाविद्यालय स्टॉफ की उपस्थिति रही।पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी के दिन हुआ था।इसलिए यह शुभ दिन उन्हें समर्पित हैं।

 


इस ख़बर को शेयर करें