ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का धूमधाम से मनेगा प्रकटयोत्सव
सुग्रीव यादव स्लीमानाबाद; ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का प्रकटयोउत्सव सोमवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर धूमधाम से मनाया जायेगा।स्लीमानाबाद तहसील क्षेत्र मैं मां सरस्वती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।इसको लेकर मंदिरों मैं विशेष तैयारी की जा रही हैं।
विशेष आयोजन हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं होगा।
जहां दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलेगा।वही स्लीमानाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, कोडिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर ,खिरहनी स्थित जगदीश धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों मैं भी विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे।पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि बसंत पंचमी का त्यौहार हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है!ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी के दिन हुआ था।इसलिए यह शुभ दिन वीणा वादिनी माँ सरस्वती को समर्पित हैं।साथ ही बसंत पंचमी से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है!मंदिरों मैं ही नही स्कूल_कालेजों मैं भी मां सरस्वती की पूजा विधि विधान के साथ की जायेगी।माता सरस्वती के पूजन के लिए सुबह स्नान कर पीला वस्त्र पहनकर पूजा का संकल्प लें। शुभ मुहूर्त में माता सरस्वती की पूजा करें। पूजा के वक्त पीला फूल, सफेद चंदन, अक्षत, पीले रंग की रोली, पीला गुलाब, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें। सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती वंदना के साथ ही सरस्वती कवच का पाठ करें।इस बार बसंत पंचमी सर्वार्थ सिद्दि ओर रवि योग में मनाई जाएगी।इस दिन पूजा अर्चना करने से जीवन मै सकारात्मक ऊर्जा ओर बुद्धि का विकास होता है!शुभ योग ओर पूजा विधि के अनुसार इस पर्व को मनाने से जीवन मै सुख -शांति ओर समृद्धि आती है!