श्री राम नवमी पर मातृशक्ति ने निकाली भव्य वाहन रैली




जबलपुर /सिहोरा :श्री राम नवमी के पावन अवसर पर नगर उपनगर की मातृशक्ति द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ बाबाशाला कटरा मोहल्ला में भगवान श्रीराम माता सीता लक्ष्मण एंव पवनसुत की झांकी के पूजन अर्चन के बाद प्रारम्भ हुई। रैली में सभी मातृशक्ति ने भगवा कलर की साड़ी के साथ पगड़ी भी पहनी थी। जिससे रैली की खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
*इन मार्गों से होकर निकली रैली*
भगवा ध्वज और जय श्रीराम के गगन भेदी नारों को गुंजायमान करते हुए रैली कटरा मोहल्ला,झंडा बाजार,कालभेरव चौक, सरावगी मोहल्ला,महावीर चौक,मैना कुंआ,बाबाताल से खितौला तिराहा,बारीबहू स्टेडियम से होकर खितौला बस स्टेंड, रेलवे फाटक,वन विभाग कार्यालय मार्ग से होकर स्टेशन तिराहा, राधाकृष्णन मंदिर से वापस खितौला बाजार से होकर निकली जिसका समापन बाबाताल के पास किया गया। समापन स्थल पर भंडारे का आयोजन भी रखा गया था जहां सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
रैली में रामभक्तों ने की पुष्प वर्षा
वाहन रैली में सिहोरा के झंडा बाजार, काल भैरव चौक, सरावगी मोहल्ला पुराने बस स्टैंड सहित खितौला में अनेक स्थानों पर रामभक्तों ने एकत्र होकर मातृशक्ति पर पुष्प वर्षा तथा जय श्रीराम के नारे लगाये।भक्तों के सौजन्य से वाहन रैली में शामिल मात्र शक्तियों के लिए शीतल जल एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था दी की गई थी।इसी तरह अनेक स्थानों पर बालिकाओं ने प्रभु श्रीराम के भजनों पर नृत्य भी किया।
श्री नरसिंह टेकरी धाम, सिहोरा
वहीं श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री नरसिंह टेकरी धाम, सिहोरा में अत्यंत भव्यता एवं श्रद्धा के साथ उत्सव का आयोजन किया गया।पूज्य महंत श्री गोविंद दास जी महाराज की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया और “जय श्रीराम” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।इसके पश्चात विभिन्न प्रकार के पकवानों का प्रसाद वितरण हुआ और उपवास रखे हुए श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की पंगत की गई।
अनेक देवी मंदिरों के जवारो का विसर्जन*
इसी तरह नवरात्र पर्व के समापन पर अनेक देवी मठों मंदिर में स्थापित जवारे घट का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए सरोवर में संपन्न हुई। भव्य शोभायात्रा में जुलूस के आगे भाव खेलते पंडा और उसके पीछे माताये सर पर कलश रखकर चल रही थी।















































