जिले भर में मातृ – पितृ पूजन दिवस की धूम
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला मातृ – पितृ पूजन दिवस की धूम पूरे जिले में है ।जगह – जगह भागवत कथाओं में , स्कूलो में ,धार्मिक आयोजनों में यह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहें हैं। बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अच्छे संस्कारों का सिंचन हों , अपने – अपने माता – पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो इस निमित्त यह आयोजन प्रतिवर्ष सम्पन्न कराए जातें हैं ।
शास्त्रों में आता है कि जो बच्चे अपने माता – पिता और गुरुजनों का आदर करते हैं वह चिरआदरणीय हो जाते हैं । सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी ने उनके माता – पिता का पूजन कर देवताओं में प्रथम पूजनीय होने का आशिर्वाद प्राप्त किया था । पूज्य बापूजी भी चाहते हैं कि विश्व का हर बच्चा भगवान गणेश जी जैसा बन जाये । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में विकास खण्ड स्तरों पर जगह – जगह संकीर्तन यात्रा निकाल कर इस सम्बंध में साहित्य वितरण किये जा रहें हैं । अभी तक जिले के सैकड़ों स्कूलों के आलावा ग्राम मोआदई , सारंगबिहरी , बिछुआ के आसपास के सैकड़ों ग्रामों के माता – पिता का पूजन भागवत कथा में हो चुका है । इस प्रकार की सेवाएं देश के 551 आश्रम और 2500 समितियाँ नित्य विगत 2 माह से कर रही हैं । मुख्य आयोजन 14 फरवरी को सम्पन्न होगा । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , सुजीत सूर्यवंशी , कैलाश राउत , गोवर्धन मालवीय , छाया सूर्यवंशी , रुपाली इंगले , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , श्रद्धा बहन , कंचन बहन और लंदन से लिंगा आश्रम आई वैशाली भुसारे सेवाए दे रहीं हैं ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।