9 हजार से अधिक जरूरतमंद भण्डारे से लाभांवित 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा ( लिंगा ). परम् पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से लिंगा आश्रम में प्रति माह अमावस्या के आसपास भण्डारे का आयोजन सम्पन्न होता हैं । जिसमें आश्रम के आसपास के ग्रामों के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारजनों को राशन , अनाज , वस्त्र दवाई आदि नि:शुल्क भेंट की जाती हैं। इसी कड़ी में आज भण्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन का सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि पूज्य बापूजी ने आत्मकल्याण के लिए हम सब को सेवा का मार्ग बताया है ।

गरीब गुरबों की सच्ची सेवा भगवान नारायण की ही सेवा है । इस आश्रम से वर्ष भर अनगिनत सेवाएं संचालित होती हैं जिसमें सैकड़ों स्कूलों में गीता जयंती महोत्सव , पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पूजन , औषधीय पौधे रोपण , मातृ – पितृ पूजन दिवस , दिपावली पर्व पर भण्डारे , गर्मी में छाछ और जल सेवा वितरण , विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर , ज्ञापन सेवा , संकीर्तन यात्रा की सेवाएं ऐसी अनगिनत सेवाएं हैं जो वर्ष भर चलते रहतीं हैं जिसमें प्रतिवर्ष लाखों लोग लाभांवित होतें हैं ।इसके अलावा जिला जेल में प्रतिमाह सत्संग और देशभर के कोने कोने में सत्संग आयोजित होते हैं। जिसमें सनातन संस्कृति और गुरु ज्ञान का प्रचार – प्रसार होता है । इन सेवाकार्यों में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहतें हैं । आश्रम प्रबंधक द्वारा गरीब जरूरतमंदों के बकायदा राशन कार्ड बनाये गए हैं ताकि उन्हें भेट लेने में आसानी हो । इस प्रकार की सेवाएं देश भर में संचालित लगभग 551 आश्रमों में अनवरत जारी है ।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी , जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोगें , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष विलास घोगें , सरपंच रूपेश कराड़े , आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री भेंट की । भव्य आयोजन में लगभग 9 हजार से अधिक लोग लाभांवित हुए । सभी साधक श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी । इस दैवीय कार्य में साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , दामोदर इंगले सुभाष इंगले , अशोक कराड़े , रामराव लोखंडे , नारायण ताम्रकार ,संजू कराडे, बबलू सूरज प्रसाद माहोरे , भूपेश पहाड़े , महिला समिति से प्रीति सोंनारे , सुधा ताम्रकार , आशा इंगले , ज्योति कराड़े , रुपाली इंगले संध्या इंगले , ऊषा ठाकरे , लता ठाकरे ,अनिता मोरे ,आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।


इस ख़बर को शेयर करें