4 लाख से अधिक जरूरतमंद भंडारे से लाभान्वित

इस ख़बर को शेयर करें

भगवान दीन साहू छिंदवाड़ा (लिंगा) – परम् पूज्य संत श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में प्रति माह अमावस्या के आसपास भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। जिसमे आश्रम के आसपास के ग्रामो के हजारों जरूरतमंदो को राशन , वस्त्र , कम्बल , अनाज निशुल्क भेट किया जाता है। सन 2021 से यह सेवा शरद पूर्णिमा के दिन प्रारंभ हुई थी । आज 3 वर्ष हो गया । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन और साध्वी प्रतिमा बहन ने बताया कि पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से वर्ष भर यहां अनगिनत सेवा कार्य सम्पन्न होते है । जिसमे पौधारोपण , स्कूलों में विद्यार्थी शिविर , गीता जयंती प्रतियोगिता , तुलसी पूजन , मातृपितृ पूजन दिवस ,जिला जेल में प्रतिमाह सत्संग के अलावा देश और विदेश के कोने कोने में भी सत्संग आयोजन सम्पन्न होते है । जिसमें सनातन संस्कृति के महत्व और पूज्य बापूजी के सेवा कार्यो से आम जनमानस को अवगत कराया जाता है । इस आश्रम में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि समय समय पर उपस्थित होते है । जिसमे मप्र शासन के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नाना भाऊ महोड़ , क्षेत्रीय विधायक विजय चोरे , जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिला पंचायत सदस्य ललिता घोंघे सरपंच रूपेश कराडे एव अन्य जन प्रतिनिधि प्रमुख हैं । श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर गरीब , आदिवासी क्षेत्रों में भंडारे का आयोजन करती हैं इन भंडारों की शुरुआत प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा से इसी आश्रम से होती हैं । आज भंडारे की तीसरी वर्षगांठ है इन भंडारों से अभी तक 4 लाख से अधिक जरूरत मंद लाभांवित हो चुके है । यह सिर्फ भंडारे से लाभान्वित होने वालो कि संख्या है अन्य दूसरी सेवाओं में लाखों जनमानस लाभांवित हुए है। आगे भी यह सेवा निरन्तर जारी रहेगी । समय समय पर जिला सांसद विवेक ( बंटी ) साहू , जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , नगर निगम आयुक्त और एस डी एम द्वारा पूज्य श्री के इन दैवीय सेवा कार्यो की सराहना कर पुरुस्कृत कर चुके है । इस प्रकार की सेवाएं देस भर के पूज्य बापूजी के 550 आश्रमो में अनवरत जारी है ।लिंगा आश्रम द्वारा जारी इन सेवाओं में समिति , संत श्रीआशाराम जी गुरुकुल और खजरी आश्रम का योगदान सराहनीय है । इन सेवा कार्यो में समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , विलाश घोंघे , अशोक कराडे , सुजीत सूर्यवंशी ,गुड्डू चोरे , संजू कराडे ,कैलाश राउत ,गेंदराव कराडे बबलू माहोरे ,महेश चुगलानी दामोदर इंगले , अशोक मोरे ,शुभम वानखेड़े , आशा इगले, बबीता राठौड़ , रुपाली इंगले आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें