गुरुपूर्णिमा में 39 हजार से अधिक साधक भक्त पहुँचे गुरूद्वार
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : संस्कृत पुस्तकोउन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । सुबह से ही साधक भक्तों का तांता लगा रहा । दिन भर कई दैवीय कार्य सम्पन्न हुए । जिसमें 11 बजे श्री चरण पादुका पूजन , 12 बजे श्री आशारामायण पाठ और श्री गुरूगीता पाठ सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को व्यासपूर्णिमा भी कहतें हैं । आज भगवान वेदव्यास जी का जन्म हुआ था । भगवान श्रीराम , भगवान श्रीकृष्ण जब इस पृथ्वी पर आये थे तो उन्हें भी गुरु की शरण लेनी पड़ी । सद्गुरु ही हमें मोक्ष का आत्मज्ञान का रास्ता दिखाते हैं । मनुष्य को ब्रह्मज्ञानी गुरु की शरण लेना चाहिए । भगवान भी जिसकी शरण लेते है वो गुरु होते है । इसलिए गुरुपूर्णिमा गुरु को कुछ अर्पण करने का दिन होता है। क्योंकि वर्ष भर गुरु हमें देते ही हैं । गुरु के जैसा हितैषी पूरी सृष्टि में कोई नहीं है ।गुरुपूर्णिमा के दिन देवता भी गुरु बृहस्पति का पूजन करते है ।स्वयं भगवान और देवगण भी ब्रह्मज्ञानी सद्गुरु का पूजन करते है ऐसी गुरुपूर्णिमा की महानता है । हम लोगों ने 20 क्विंटल सोजी का हलवा आम श्रद्धालु भक्तों के लिए और दूर दराज से आये साधकों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी । आज ऋषि प्रसाद जयंती भी मनाई गई जिससे सैकड़ों ऋषि प्रसाद सेवाधारियों को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर विक्रम आहाके मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में लगभग 39 हजार लोगों के लाभांवित होने की खबर है । इस प्रकार की सेवाएं देशभर में इस्थिति पूज्य बापूजी के 551 आश्रमों में सम्पन्न हुई । जहाँ करोड़ों – करोड़ों साधकों ने नजदीकी आश्रम जाकर गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया । मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गुरुकुल में भी दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास मनाया गया ।इस दैवीय कार्य मे खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , एम. आर. पराड़कर , पी. आर. शेरके , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , धनाराम सनोडिया , शंकरलाल झामनानी , गेंदराव कराडे , ऋषि प्रसाद प्रभारी तुकाराम जी , गोवर्धन मालवीय , कैलाश राउत , तिलक सिंह पन्द्राम , महिला समिति से डॉ. मीरा पराड़कर , छाया सूर्यवंशी ,निर्मिला पटेल , करुणेश पाल , शकुंतला कराड़े , आदि ने अपनी सेवाएं दी । समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पूरी मुस्तैदी से यातायात व्यवस्था देखी ।