54 हजार से अधिक उपभोक्ताओ से वसूली जानी है 21 करोड़ से अधिक विद्युत बिल बकाया राशि
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मार्च माह समाप्ति के अब सप्ताह भर का समय बचा है!ऐसे मे बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने विद्युत विभाग ने कमर कस ली है!विद्युत विभाग की टीमें गाँव -गाँव दस्तक दे रही ओर विद्युत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओ के खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई कर रही है!शनिवार को विद्युत विभाग की टीम ने किरहाई पिपरिया, बचैया, राखी से अन्य गाँवो मे पहुंचकर बिजली बिल वसूली अभियान चलाया!लम्बे समय से घरेलू बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की गईं!जिसमें मोटरसाईकिल, ट्रेक्टर, समरसियल पम्प, कूलर जब्त किये गए!इस दौरान सहायक अभियंता कृष्ण मोहन, ओम प्रकाश चौबे, पवन तिवारी, मुन्ना तिवारी, अशोक यादव, सुनील सेन, सतीश साहू, अनिल तिवारी सहित लाईनमैन उपस्थित रहे!
54 हजार से अधिक उपभोक्ताओ से वसूली की जानी है 21 करोड़ से अधिक की राशि
बहोरीबंद सब डिवीजन के सहायक अभियंता कृष्ण मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्लीमनाबाद उप संभाग के अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र बहोरीबंद, बाकल, बचेया, स्लीमनाबाद एवं तेवरी है l जिसमें कुल 54 हजार 465 उपभोक्ताओं पर 21 करोड़ 22 लाख की बकाया राशि हैl वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की समाप्ति में मात्र 7 दिन शेष बचे हैं!मार्च मे चले बिजली बिल वसूली अभियान मे अब तक 11 हजार 888 उपभोक्ताओं से मात्र 1 करोड़ 42 लाख का राजस्व संग्रहण हो सका है l जबकि शासन की ओर से 12 करोड़ का राजस्व संग्रहण का लक्ष्य दिया गया है!साथ ही 80 फीसदी उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है!
स्लीमनाबाद उपसंभाग के 5 विद्युत वितरण केंद्रों के अंतर्गत बिजली बिल राशि वसूलने 8 टीम अलग-अलग वितरण केंद्रों में बनाई गईं!जो बकाया राशि जमा न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है!जिसमें मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, समरसियल पंप, कुलर एवं चल अचल संपत्ति बैंक अकाउंट सीज किया जा रहा है l जप्त सामग्री की नीलामी हेतु कार्रवाई की जा रही है!साथ ही 90 फीसदी से अधिक बकायदार उपभोक्ताओं वाले ग्राम मे विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है!
वर्तमान मे लिगरी, नैगवा, डहुली, चिनपुरा, दुर्गानगर, साडा सहित अन्य गाँवो मे 90 फीसदी उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया!जिस कारण इन गाँवो मे वर्तमान मे विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गईं है!उपभोक्ता जैसे ही बकाया विद्युत बिल जमा कर देंगे विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल कर दी जाएगी!