
शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने खोला मोर्चा,चौकीदार अभी जिंदा है, गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी
Former Chief Minister opened a front for prohibition:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है,मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी’.दरअसल, नई शराब नीति के तहत कई धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी हो गई है. दूसरी तरफ कई इलाकों में शराब की दुकानों को लेकर स्थानीय निवासी भी विरोध कर रहे हैं जिसे लेकर उमा भारती ने यह पोस्ट किया है. उमा भारती ने लिखा कि ‘दो साल पहले मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक व्यापक अभियान चला जिसके परिणामस्वरूप जनवरी 2023 के आरंभ में नई शराब नीति घोषित हुई.’उन्होंने लिखा, ‘वह एक व्यापक विचार विमर्श के तहत बनी एक आबकारी नीति थी, जो हमें एक-दो वर्षों में पूर्ण शराबबंदी की ओर ले जा रही थी. मैं दो साल उसी नीति के प्रभावी तरीके से लागू होने की प्रतीक्षा कर रही थी. पिछले डेढ़ साल में नई सरकार से भी इस विषय पर मेरी निरंतर बात हुई. हमारी सरकार हो, हमारा मुख्यमंत्री हो तो कई बार हम आपस की बातचीत को सार्वजनिक नहीं करते.
https://x.com/umasribharti/status/1912040969672814801?t=zIow5BlgiXrYbedhapTUYA&s=08
‘4 महीने से मन में मची थी हलचल‘
उमा भारती ने लिखा, की ”गुणों की चर्चा सर्वत्र, दोषों को उचित स्थान पर’ मैं इस नीति पर रही तो सबको लगा होगा कि इस विषय पर तटस्थ हो गई हूं. ऐसा बिल्कुल नहीं है. 4 महीने से मन में हलचल मची हुई है. दुकानों के आवंटन को लेकर सर्वत्र जन विरोध विशेष कर महिलाओं का विरोध हो रहा है. क्या हम शराब वितरण नीति के प्रति लापरवाह हो गए हैं? चौकीदार अभी जिंदा है. हाथ में पत्थर की जरूरत नहीं लगती, गाय के गोबर की चोट ज्यादा भारी पड़ेगी.’
पहले भी प्रदर्शन कर चुकीं हैं उमा भारती
बता दें कि उमा भारती इससे पहले भी शिवराज सरकार के समय शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन कर चुकी हैं और उस दौरान उन्होंने शराब की दुकानों पर पत्थर फेंक और बोतलें तोड़कर विरोध जताया था. हालांकि बाद में नई आबकारी नीति में संशोधन से वो कुछ हद तक तो संतुष्ट दिखीं लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने सरकार को शराब के विषय पर चेताना शुरू कर दिया है.
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।