मनरेगा अमले को तीन माह से नही मिला मानदेय,जीविकोपार्जन का संकट गहराया

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत् जिले मै कार्यरत संविदा अधिकारी /कर्मचारी पदस्थ रहकर अपनी सेवायें निरंतर रूप से दे रहे है। इसके साथ ही योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ जल गंगा संवर्धन अभियान, एक बगिया मॉ के नाम जैसी अन्य महत्वपूर्ण लक्ष्य आधारित कार्यो का भी संपादन निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करते हुये पूरे देश में मध्य प्रदेश को अव्वल रखने में पूरी ताकत से सौपें गये दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे है । किंतु मनरेगा अमले को विगत तीन माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण समस्त कर्मचारी एवं उनके परिवारजन अत्यंत गंभीर आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। मानदेय प्राप्त न होने से कर्मचारियों के समक्ष परिजनों की स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा तक प्रभावित हो रही है। विभिन्न प्रकार के बैंक लोन की किस्तें समय पर जमा न कर पाने के कारण पेनाल्टी लग रही है। बच्चों की स्कूल/ट्यूशन फीस का भुगतान बाधित हो रहा है। बिजली बिल, मकान किराया तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना कठिन हो गया है।
अध्यक्ष, एवं समस्त अधिकारी/ कर्मचारी, महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम जिला ईकाई कटनी द्वारा
मानदेय न होने के कारण उत्पन्न समस्याओं के निदान हेतु मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ से भेंटकर ज्ञापन सौप, अवगत कराया गया कि, उक्त समस्याओं के कारण कर्मचारी न केवल आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी अत्यधिक तनावग्रस्त हैं। इसका प्रभाव व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ कार्यालयीन कार्यों के निष्पादन पर भी स्पष्ट रूप से पड़ रहा है, जिससे कार्य की गति एवं गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। मनरेगा अमले की व्यथा को मानवीय संवेदना से संज्ञान में लेते हुए, मानदेय भुगतान हेतु यथाशीघ्र उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी के नाम ज्ञापन सौंपा जाकर समस्या के निदान हेतु अनुरोध किया गया ।
इस दौरान डॉ. अजीत सिंह, ऋषिराज चढार,भागीरथ पटेल, मूलचंद्र सिंगरोरे, वर्षा जैन, नीतू सिंह ठाकुर,धर्मेन्द्र पटेल, मनीष हल्दकार,त्रिभुवन सिंह, स्वेता बरसैंया, सुधा मनसोरिया, दिनेश गोस्वामी,गोविंद सिंह ठाकुर, दीनदयाल कुर्मी,ब्रजेश पाठक, पुरषोत्तम रावल, सुग्रीम मरावी, मोहम्मद आरिफ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















