Click to Zoom

विधायक संतोष वरकड़े ने की पुस्तक मेले की सराहना,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां बनी आकर्षण का केंद्र

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला प्रशासन द्वारा गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित किया जा रहा बारह दिवसीय पुस्तक मेला स्कूली बच्चों और अभिभावकों के बीच अपनी अलग पहचान बना रहा है। पुस्तक मेले में पुस्तक, कॉपी, यूनिफॉर्म एवं स्कूल बैग सहित अन्य शैक्षणिक सामग्रियां खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मेला स्थल पर पहुंच रहे हैं और डिस्काउंट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्मृतियां तथा लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं।पुस्तक मेला के आयोजन के नौवें दिन की शाम आज बुधवार को विधायक श्री संतोष वरकडे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग जबलपुर प्राचीश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय सहित शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिसे लोगों ने खूब सराहना की।

विधायक ने की सराहना 

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  संतोष वरकड़े ने कहा कि पुस्तक मेला में रियायती दरों पर बच्चों और अभिभावकों को एक ही स्थान पर शैक्षणिक सामग्री खरीदते हुए देखकर प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का छात्र जीवन से लेकर अंतिम सांस तक सीखने का क्रम निरंतर जारी रहता है। कभी शिक्षक एवं प्रकृति तो कभी परिस्थितियाँ उसे जीवन का बहुमूल्य पाठ पढ़ाती हैं। मनुष्य के जीवन में संस्कारों की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, जो उसे परिवार और गुरुओं से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पुस्तक जीवन में शिक्षक की भांति महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। पुस्तक इंसान की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। उन्होंने शिक्षकों के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा राष्ट्र का निर्माण करते हैं। समाज में शिक्षकों का देवतुल्य स्थान होता है। उन्होंने पुस्तक मेला के आयोजन के लिए जिला प्रशासन का सराहनीय कदम बताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।संयुक्त आयुक्त लोक शिक्षण विभाग जबलपुर संभाग  प्राचीश जैन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार दूसरी वर्ष आयोजित किया जा रहा मेला बच्चों और अभिभावकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है और ये वृहद जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है। पुस्तक मेला में डाइट प्राचार्य श्री सुधीर ने कहा कि जबलपुर में आयोजित पुस्तक मेला की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है। यह जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत का परिणाम है।पुस्तक मेला में शिक्षा विभाग द्वारा लगाया गया बुक बैंक का स्टॉल लगातार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में बच्चे इस स्टॉल पर पिछले वर्ष की किताबें दान करने आ रहे हैं। वहीं इस स्टॉल से एनसीईआरटी की पहली से पांचवी तक की पुस्तकों का पूर्व वर्ष का सेट 50 रुपए, कक्षा छठवीं से आठवीं तक का सेट 100 रूपए, कक्षा नौवीं एवं दसवीं का सेट 150 रुपए तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की पूर्व वर्ष की पुस्तकों का सेट मात्रा 200 रूपए में प्राप्त किया जा सकता है। पूर्व वर्ष की किताबों का सेट लेने वाले विद्यार्थियों से यह राशि भी दान स्वरूप ली जा रही है और इसे जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में अपनी बिटिया कृतिका गुप्ता की नृत्य प्रस्तुति देखने परिवार के साथ आए आदित्य गुप्ता ने बताया कि पुस्तक मेला अभिभावकों को आर्थिक राहत प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेला में एक ही स्थल पर सभी सामग्री उपलब्ध होने की वजह से समय की भी बचत हो रही है। पुस्तक मेला में बिटिया की शानदार प्रस्तुति देखकर पिता आदित्य गुप्ता का ह्रदय गौरवान्वित हो उठा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें