विधायक ने जनता को भेंट किये पानी के टैंकर और डेड बॉडी फ्रीज
अरविंद हल्दकार बहोरीबंद: बहोरीबंद विकासखंड के विभिन्न ग्रा.पं अमरगढ़, कुम्हरवाड़ा (बाकल),पाकर,चाँदनखेड़ा,मोहनिया(राम), देवरी पहरुआ,चरगवां मे विधायक निधि से पानी टैंकर (फायर फाइटर) समर्पित किए गए। यह सुविधा बहोरीबंद क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।इस अवसर पर मंडल के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय के द्वारा पंचायत सरपंचों को टैंकर सौंपकर शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद,स्लीमनाबाद, रीठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाकल प्रत्येक केंद्र के लिये 1-1 “डेड बॉडी फ्रीजर सेवा” विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने स्वयं के पैसे से उपलब्ध कराये।