श्रीराम नाम की प्रत्येक घरो मैं जलाई जाए ज्योति-विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/रीठी(सुग्रीव यादव ): 22 जनवरी को अयोध्या मैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को रीठी जनपद सभागार मैं विधायक प्रणय पांडेय ने ग्राम पंचायत के सरपंचो ,सचिवों व रोजगार सहायकों की बैठक ली।जिसमे विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि 16 जनवरी से सात दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। 22 जनवरी तक विकासखण्ड की सभी 56 ग्राम पंचायतो मैं राममय नजारा दिखना चाहिए।22 जनवरी के हर घर मे श्रीराम नाम की ज्योति जलनी चाहिए।हर मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन होना हो।सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित होंगे। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत करें।विकासखण्ड के ग्रामों में राममंडलियों को स्थानीय कार्यक्रम मोहल्लों और ग्रामों में आयोजित करने के लिए प्रेरित करें।विकासखण्ड के मुख्य मंदिरों में स्क्रीन के जरिए अयोध्या में होने वाले उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ भगवान राम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट / समिति के माध्यम से आमजन के लिए आयोजित हों।सभी सरकारी इमारतों और स्कूलों के साथ -साथ कॉलेजों की साज-सज्जा की जाएगी।सात दिवसीय उत्सव की रूपरेखा से ग्राम पंचायतो के सरपंचो,सचिवों व रोजगार सहायकों को अवगत कराया गया।

मोहास व लघु वृन्दावन धाम बांधा मैं होगा महा दीपोत्सव कार्यक्रम-

विधायक प्रणय पांडेय ने बैठक मे बतलाया कि रीठी के मोहास मंदिर व लघु वृन्दावन धाम बांधा मैं 22 जनवरी को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जहां महा दीपोत्सव व विशाल भंडारा आयोजित होगा।इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,जिला पंचायत सदस्य सोनू पप्पू मिश्रा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष ओमकार मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले,अमित पुरी गोस्वामी सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें