बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे शव रखने तीन बाड़ी फ्रीजर देंगे विधायक प्रणपांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -रोगी कल्याण समिति की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मै मंगलवार को विधायक प्रणय पांडेय की अध्यक्षता मै आयोजित हुई!जिसमे विधायक प्रणय पांडेय ने मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ को निर्देशित किया कि बहोरीबंद विकासखंड की सभी महिलाओ का स्वास्थ्य हेल्थ आईडी बनाने का काम करें!हेल्थ आईडी बन जाने से मरीज की सारी जानकारी उस हेल्थ कार्ड मैं होगी!यह कार्ड आधार से लिंक होगा।यह यूनिक आईडी की तरह काम करेगा।जिससे जब भी मरीज अपने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती होता है तो इस यूनिक आईडी कार्ड के जरिये संबंधित व्यक्ति की सारी जानकारी इलाज करने वाले चिकित्सक को मिल पाएगी!साथ ही विकासखंड को एनीमिया मुक्त करने जनजागरूकता अभियान युद्धस्तर पर चलाये!गर्भावस्था के दौरान महिलाओ को आयरन गोली का सेवन कराये!स्कूलों मै भी छात्राओं को आयरन गोली वितरण करें!विभागीय अमला अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ समुचित व्यवहार करें!किसी भी मरीज को अनावश्यक भटकना न पड़े!स्वास्थ्य अमला पदीय दायित्वों का निर्वहन अपनी जवाबदेही के साथ करें!

विधायक देंगे तीन बाड़ी फ्रीजर –

रोगी कल्याण समिति के बैठक मै क्षेत्र मै मृत्यु उपरांत शव को रखने बाडी फ्रीजर की नितांत आवश्यकता को लेकर बात उठाई गईं!जिसमें विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मै तीन बाड़ी फ्रीजर मेरे द्वारा निजी राशि खर्च कर दिए जायेंगे!क्षेत्र मै कही आवश्यकता पड़ती है तों उसे भी अस्पताल से बाड़ी फ्रीजर की व्यवस्था मिल जाएगी!विधायक के इस अहम योगदान के लिए अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों ने धन्यवाद दिया!
बताया गया कि एक बाड़ी फ्रिजर की क़ीमत 65 से 70 हजार रूपये है!

3 करोड़ से बनेगा मेटरनिटी वार्ड –

बैठक मै बतलाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मै 3 करोड़ की लागत राशि से मेटरनिटी वार्ड बनेगा!
इसके लिए राज्य शासन स्तर से प्रक्रिया चल रही है!
बीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मै अस्पताल से पीएम हॉउस तक जाने एप्रोच मार्ग, पार्किंग रोड व चिकित्सकीय स्टॉफ के रिक्त पदो की पूर्ति की मांग विधायक से रखी!जिस पर विधायक ने आश्वासत कराया कि चिकित्सकीय स्टॉफ कि कमी को दूर करने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर स्टॉफ पूर्ण करवाने की मांग की जाएगी!
साथ ही जो एप्रोच मार्ग की बात है उसको जल्द ही पूरा करवाया जायेगा!इस दौरान दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम,एसडीएम राकेश चौरसिया, बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार, बीसीएम डॉ राबिन गुप्ता, बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला,पीसीओ बिनोद तिवाती, भाजपा जिलामहामंत्री राजेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार, पीयूष अग्रवाल, दीपू शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारी -कर्मचारियों की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें