सिहोरा में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा,स्टेडियम में विधायक बरकडे ने किया ध्वजारोहण




सिहोरा :जिले के ग्रामीण अंचल सिहोरा नगर के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों एंव प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण के साथ शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये।

मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन नगर पालिका, जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में अरूणाभ घोस स्टेडियम में आयोजित किया गया।जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य,संतोष बरकडे विधायक की अध्यक्षता तथा नगरपालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे के विशिष्ट आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष शारदा तिवारी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम मे विधायक ने ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा ग्रांम रक्षा समिति सहित अन्य स्कूलों के एन सी सी कैडिटों की सयुक्त परेड ने ध्वज सलामी दी तदपश्चात देश की रक्षा में अपने प्राणो का न्योछावर करने वाले क्षेत्र के अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इसी तरह मीसा बंदियों एंव उनके परिजनों का घर जाकर सम्मान किया।

डेढ़ दर्जन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
वहीं अरुणाभ घोस स्टेडियम में सी पी मेमोरियल स्कूल, हिन्दी स्कूल मारथोमा ग्रांम ज्योति,सीएम राइज पंडित विष्णु दत्त,जनता इग्लिश मिडियम,तक्षशिला,शालेम स्कुल,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक,ग्रांम रक्षा समिति,मिस्पा मिशन स्कूल, शिक्षा प्रचारक समिति जनता स्कूल,सरस्वती ज्ञान मंदिर,सरस्वती शिशु मंदिर,शा यशोदा बाई कन्या,सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को प्रशंसा पत्र
स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय विभागों में अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व विभाग,नगर पालिका,जनपद पंचायत,चिकित्सा विभाग,शिक्षा विभाग,विकास खंड स्रोत समन्वयक,वन विभाग, महिला बाल विकास,खादय,कृषि,जेल,पशु विभाग, आबकारी,पुलिस विभाग के दो-दो कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों के प्रमुख, गणमान्य नागरिक,जन प्रतिनिधि,पत्रकार,स्कुलों के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नगर में जगह जगह ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रार वी के सिंह ,वन परीक्षेत्र कार्यालय में उप वन मंडल अधिकारी आई एफ एस आकाश पुरी गोस्वामी,रेन्ज आफिस में वन परिक्षेत्र अधिकारी,नगर पालिका में अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे,जनपद पंचायत में अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री विधायक कार्यालय में विधायक संतोष बरकडे,शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में डायरेक्टर एम भास्करन, ने ध्वजारोहण किया इसके अलावा सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों भवनो में भी ध्वजारोहण किया गया।
सीएम राइज पंडित विष्णु दत्त स्कुल
सांदीपनि पंडित विष्णु दत्त शास् उत्कृष्ट वि सिहोरा में गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद धुर्वे सहायक संचालक शिक्षा उपस्थित थे। प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन के बाद झंडा फहराया। समस्त अतिथियों ने महापुरुषों के चित्र पर फूल माला अर्पित किए। ncc के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट किया । श्री संतोष परोहा जी ने दिशा निर्देश दिए। प्राचार्य उपाध्याय और उप प्राचार्य श्री शैलेंद्र मिश्रा ने वर्ष 2025 में कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के दो बच्चों को नेशनल स्तर पर खेल प्रतियोगिता में पहुंचने पर उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सरस्वती शिशु मंदिर सिहोरा
सारस्वती शिशु /उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में विद्यालय व्यवस्थापक अनुपम जी सराफ के मार्गदर्शन व प्राचार्य विनोद कुमार गर्ग के निर्देशन मैं गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया ग़या l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहोरा विधानसभा के विधायक श्री संतोष बरकडे, विशिष्ट अतिथि आरएसएस के ज़िला प्रचारक dr. आतिश रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन जी जानवनी ने की l विशिष्ट अथिति, कोषाध्यक्ष dr. आनंद मोहन जैन, भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश दहिया, मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल, अंकित तिवारी, विनोद जी सेठी, अंकित तिवारी आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।























































इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।



















