गौतम जी की मढ़िया में मंत्री राकेश सिंह ने लगाई झाड़ू,दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह ने आज रविवार को गौतम जी की मढिया, गढ़ा स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में साफ-सफाई कर अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जबलपुर जिले में मंदिरों में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। श्री सिंह ने अभियान की शुरुआत करने के पहले हनुमान जी के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की। मंदिर की साफ-सफाई पर हनुमान मंदिर सेवा समिति ने हृदय से आभार व्‍यक्‍त किया।स्‍वच्‍छता अभियान में मंत्री  सिंह के साथ बड़ी तादात में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और संस्कारधानी जबलपुर के सभी धर्मस्थलों, मंदिरों एवं देवालयों में श्रध्‍दा और उत्‍साह के साथ सफाई अभियान में भाग लें। उन्‍होंने 21 जनवरी तक इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए भी सभी सम्माननीय जनों से अपील भी की। साथ ही कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में दीपोत्सव मनाये। स्वच्छता श्रमदान में ये भी हुए शामिल नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल,  आशीष दुबे, क्षेत्रीय पार्षद  प्रिया संजय तिवारी, पंकज दुबे, संदीप जैन, अभय सिंह ठाकुर, संदीप सिंह राठौर, श्रीकांत साहू, राजेश द्विवेदी, मनीष तिवारी,  रूपा राव, अंजू भार्गव और अपर कलेक्टर  मिशा सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


इस ख़बर को शेयर करें