पीडब्लूडी की लीपापोती उजागर,घटिया सड़क निर्माण पर मंत्री प्रतिमा बागरी का एक्शन

सतना।मध्यप्रदेश के सतना में घटिया सड़क निर्माण का मामला सामने आया है,सरकारी निर्माण कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता से समझौते का एक ताजा मामला कोठी तहसील में सामने आया है। पोड़ी–मनकहरी मार्ग (लम्बाई 3 किमी) के नवीनीकरण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर खानापूर्ति की जा रही थी। शनिवार को हुए औचक निरीक्षण में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सड़क की स्थिति देख कड़ा असंतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान खुली पोल
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण में न तो डामर की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई और न ही परत की मोटाई मानक अनुसार थी। जैसे ही मंत्री ने मौके पर सड़क की ऊपरी परत की जांच की, डामर हाथों में उखड़कर आ गया, जिससे निर्माण कार्य की वास्तविकता उजागर हो गई।
कार्यपालन यंत्री को फटकार
निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब मांगा गया, तो वे मामले की गंभीरता कम करने की कोशिश करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि “कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं।” इस पर मंत्री बागरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “जनता के धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।”
ठेका निरस्त,जांच समिति गठित
प्रारंभिक जांच में सड़क की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की पाए जाने के बाद विभाग ने संबंधित संविदाकार का ठेका निरस्त कर दिया है। साथ ही, मामले की विस्तृत जांच हेतु त्रिस्तरीय तकनीकी समिति गठित की गई है। अधिकारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी गई है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर निलंबन एवं FIR तक की कार्रवाई की जाएगी।
पहली बारिश में सड़क टूट जाती है
स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना है कि क्षेत्र में बनने वाली अधिकांश सड़कों की गुणवत्ता सवालों के घेरे में रहती है और थोड़ी ही बारिश में सड़कें टूटने लगती हैं। ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस जांच से भविष्य में बेहतर गुणवत्ता वाले निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















