सिहोरा में माइनिग और राजस्व विभाग की रेत के अवैध उत्खनन में कार्यवाही

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : माइनिग और राजस्व विभाग ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त बिना नंबर का ट्रैक्टर जप्त किया है साथ ही हिरन नदी में रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त एक किश्ती भी विनिष्ट की गई है।

क्या है मामला 

खनिज इंस्पेक्टर दीपा बारेबर ने बताया की राजस्व एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तहसील सिहोरा के ग्राम दरौली मे रेत अवैध खनन में लिप्त एक बिना नंबर के टेक्टर ट्रॉली जप्त कर थाना खितौला के सुपुर्द की गई। एवं ग्राम दरौली की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भंडारीत की गई 50 घन मीटर रेत जप्त करते हुए  जिले की बैध ठेकेदार के प्रतिनिधि के सुपुर्द की गई है, इतना ही नहीं ग्राम घुघरा में अवैध उत्खनन में संलिप्त एक किश्ती को विनिष्ट किया गया है।इस दौरान प्रशासन द्वारा तहसील सिहोरा के महगवा ,पड़रिया, देवरी कन्हाई विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।वहीं कार्यवाही के दौरान एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई ,तहसीलदार शशांक दुबे भी मौजूद थे।


इस ख़बर को शेयर करें