31 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया लघु वृन्दावन धाम बांधा,आतिशबाजी से गगन मे बिखरी सतरंगी छठा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं दीपोत्सव पर्व भव्य रूप से मनाया गया।साथ ही बुधवार को अन्नकूट महोत्सव भव्यता के साथ मना।दीपो की रोशनी से लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज जगमगा उठा।आतिशबाजी से गगन मैं सतरंगी छठा बिखेरी।श्री राधाकृष्ण मंदिर लघुवृंदावन धाम बांधा 31 हजार दीपों की रोशनी से बुधवार को  जगमगा उठा।भगवान मुरलीमनोहर जी को विद्वान आचार्य पं रजनीश शास्त्री की उपस्थिति मैं भगवान के गर्भगृह मैं इक्कीस दीपो को अर्पित करने के पश्चात् सेवकों तथा क्षेत्र से पधारे भक्तों के द्वारा इक्तीस हजार दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट किए गए।

उस समय ऐसा नजारा था मानो लघु वृंदावन धाम बांधा मंदिर अवध की रोशनी से स्नान कर रहा है, इस परम आनंदमय स्वरूप के दर्शन से उपस्थित जनसमूह के नेत्र सजल हो गए!
ग्राम पौड़ी तथा कुम्हवारा के गोप ग्वालो के द्वारा ग्वाल नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे ब्रजधाम की अनुभूति हुई!
आचार्य रजनीश शास्त्री के प्रवचनों के साथ निशा एवं पूजा मिश्रा के सुंदर भजन हुये!साथ ही भगवान श्रीकृष्ण जी के गिरी स्वरूप गिरिराज,गोवर्धन जी का पूजन किया।जिसमें गोवर्धन पर्वत को दूध,दही,केशर,घृत,इत्र आदि द्रव्यों से पूजा की गई व  छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
अन्नकूट महोत्सव पर श्री गोवर्धन महाराज ,गिरिराज थारे माथे मुकुट विराज रहा भजन से परिसर गुंजायमान हो उठा।साथ ही सुंदर भजन संकीर्तन को प्रस्तुति हुई!सायं 8 बजे भगवान मुरलीमनोहर, आदि शक्ति मां गायत्री, भगवान भोलेनाथ जी की भव्य दीप महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान भगवान दास माहेश्वरी ,बीएम तिवारी, अभिलाष दीक्षित, दौलत मेहानी, कैलाश बगड़िया सहित अनेक विशिष्ट जनों का मंदिर परिवार के नवनीत चतुर्वेदी ,महेश पाठक, सीताराम मिश्रा ,मनोज पाठक, सत्येंद्र त्रिपाठी, कृष्णकांत पांडे, ओमप्रकाश दुबे आदि के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया!
इस दौरान बड़ी संख्या मे भक्तों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें