वेयर हाऊस में मिलर्स को बोरे में कम मिल रही धान 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार के दिन मिलर्स की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय पर वेयर हाऊस और सोसायटियों से माल का उठाव करें और समय सीमा में मिलिंग करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सोसायटी वाला गाड़ी की गलत नंबर नहीं लिखेगा। मिलर्स ने जो मास्टर्स डाटा दिया है, उसी में से लिखें। इस दौरान मिलर्स ने कहा कि कुछ सोसायटियों में बोरे में कम मात्रा में धान मिल रहा है।

बोरे में 20 किलो धान

उन्होंने विशेष रूप से बड़गैया वेयर हाऊस पनागर का जिक्र करते हुये कहा कि बोरे में 20-20 किलो ही धान मिल रही है ऐसी स्थिति में उन्हें नुकसान हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में जांच करायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर कहा कि मिलर्स तत्परता और ईमानदारी से काम करें। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 


इस ख़बर को शेयर करें