ग्राम पंचायत लखनवारा में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण का दिया गया संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत लखनवारा में चौपाल का आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक समन्वयक अरविन्द शाह द्वारा चौपाल के माध्यम से जल संरक्षण और बरसात के पानी को धरती में पुनः पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीणों को सोखता गड्ढे (फीट) बनाने हेतु प्रेरित किया गया एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।इसके साथ ही बैंड बाजे के साथ ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस यात्रा का समापन ग्राम के तालाब में पूजा-अर्चना और दीपदान के साथ किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सुखचौन राजूपाल, उपसरपंच संत कुमार जायसवाल, जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक अरविंद शाह, सचिव महेंद्र कुशवाहा, जीआरएस परेमशवर दयाल, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुखदेव सोनी, नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी सरजू प्रसाद, दुर्गेश यादव, चंद्रभान चौधरी, रघुवीर यादव, मेट गुड्डू जैयसावल, संतोष कोरी, कोटवार रामशंकर वंशकार सहित अनेक स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का सहयोग और सहभागिता सराहनीय रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें