एक वृक्ष मां के नाम पौधारोपण के साथ दिया नशा मुक्ति अभियान का संदेश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पोंडा में आज एक वृक्ष मां के नाम पौधारोपण के साथ नशा मुक्ति अभियान का संदेश दिया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष विद्या दिनेश चौरसिया प्रिंसिपल मैडम हेलेन डिसूजा, सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा, थाना प्रभारी विपिन सिंह, सरपंच संगठन जिला अध्यक्ष शिव पटेल सगोड़ी सरपंच दीपक साहू  प्रकाश पांडे सर राजेश पटेल सरला कोल मैडम एकल अभियान संत मझौली की दीदियों नमिता साहू
जीवेश मिश्रा आशीष साहू सत्यम ठाकुर संदीप रही और नारी शक्ति युवा शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों को नशा मुक्ति संदेश के माध्यम से रैली निकाली गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें