बीमारियों से बचने के लिए हाथों की सफाई जरूरी, स्वच्छता का दिया गया संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद के छात्र -छात्राओं के दल ने शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद पहुंचें!जहाँ अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया ओर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां ली!
छात्र -छात्राओं ने चिकित्सको से कैसे डॉक्टर व नर्स बनते है इस संबंध मैं जानकारियां ली!वही चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने हाथ धुलाई कार्यक्रम के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया गया।साथ ही हाथ के गंदा रहने पर फैलने वाले संक्रमण और धुलाई से होने वाले फायदों के बारे बतलाया गया।स्वच्छ हाथ थीम पर सामूहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित हुआ।डायरिया, आंख और त्वचा संबंधी बीमारियों से बचने के लिए हाथों की सफाई जरूरी है।हमारे हाथों मैं न जाने कितनी अनदेखी गदंगी छिपी होती है।जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने और कई तरह के रोजमर्रा के कामों के कारण होती है।यह गदंगी बगैर हाथ धोये कुछ भी खाने -पीने से आपके शरीर मे पहुँच जाती है और नई तरह की बीमारियों को जन्म देती है।स्वच्छता का सही प्रभावी तरीका भी कोरोना काल मे देखने को मिल गया है।इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है।सामूहिक हनुमान चालीसा आयोजित- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर अस्पताल पर विराजमान हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया!इस दौरान जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, आशीष जैन,अर्चना मसीह, शिव कुमार सहित छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें