प्रकृति से जोड़ने ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली यात्रा से दिया गया संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : जनमानस को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा इन दिनों नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा निकाली जा रही है!रीठी विकासखंड की हरियाली यात्रा का समापन बुधवार को ग्राम पंचायत पिपरिया के आदर्श भिलाई टोला मै हुआ!जहाँ मंगल कलशो व ढ़ोल नगाडो के बीच भव्य हरियाली यात्रा निकाली गईं!यात्रा के दौरान पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन को लेकर जागरूकता संदेश दिया गया!इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शाहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए व पूर्व जनपद सदस्य आशा गोवर्धन रजक व जनअभियान परिषद रीठी के विकासखंड समन्वयक जगत सिंह मरकाम उपस्थित हुए।
ब्लॉक समन्वयक जगन सिंह मरकाम ने कहा कि लोगों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनचेतना बढ़ाने का कार्य आवश्यक है। हरियाली यात्रा से घर के आंगन, अपने गांव से लेकर शहर तक नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा की प्रेरणा मिलेगी!इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिकता के आधार पर पर्यावरण संरक्षण करना है। प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी! विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि पर परिवार के महत्व के अवसरों पर रोपित किए जाएंगे। ये पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे।परामर्श दाता गोवर्धन रजक द्वारा बताया गया कि निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए नवांकुर सखी का चयन कर पौधे रोपित किया जाना अत्यंत सराहनीय कार्य है और सभी को पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। जनअभियान परिषद द्वारा समय -समय पर अनेक ऐसे नवाचार किये जाते हैं जिससे जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रसारित कर आमजन को उनके हितों से जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो अत्यंत सराहनीय है।कार्यक्रम के अंत मे सभी नवांकुर सखियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान रोजगार सहायक अमर बहादुर सिंह, रश्मि परोहा, सुखई रामजी महाराज सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें